Turkey Football Match Viral Video: पिछले दिनों तुर्की समेत आसपास के क्षेत्रों में भूकंप की वजह से काफी तबाही हुई थी. इस भूकंप में जानमाल का काफी नुकसान हुआ था. हजारों लोगों की मौत हो गई थी, जबकि लाखों लोग बेघर हो गए. हालांकि, अब इस मुल्क के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो दिखा रहा है कि मुल्क भीषण भूकंप के बाद धीरे-धीरे संभल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो तुर्की के एक फुटबॉल मैच के दौरान का है.
लाइव फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद लोगों ने दिखाया बड़ा दिल...
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में मैच देख रहे लोग ग्राउंड पर टेडी बियर समेत बच्चों को खेलने वाले अन्य सामान फेंक रहे हैं. ताकि, भूकंप के बाद बदतर हालात और अपने परिजमों से बिछड़ने वाले बच्चों को खिलौने मिल सके. वहीं, इस मैच के दौरान स्टेडियम में खिलाड़ी फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. इस दौरान फैंस समेत फुटबॉल खिलाड़ियों की आखें नम हैं. बहरहाल, इस वायरल वीडियो में तकरीबन हजारों फैंस ने टेडी बियर समेत बच्चों को खेलने वाले अन्य खिलौने ग्राउंड पर फेंक रहे हैं, ताकि बच्चों की आखों में फिर खुशियां दिखें.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर स्टेडियम में टेडी बियर समेत बच्चों को खेलने वाले अन्य सामान देने वाले लोगों की खूब तारीफ कर रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों तुर्की समेत आसपास के क्षेत्रों में भूकंप की वजह से काफी तबाही हुई थी. इस भूकंप में जानमाल का काफी नुकसान हुआ था. हजारों लोगों की मौत हो गई थी, जबकि लाखों लोगों को बेघर होना पड़ा, लेकिन अब इस तरह की तस्वीरें बेहद सुकून देने वाली हैं.
ये भी पढ़ें-