FIFA World Cup 2022: कतर के खिलाफ जीत से अंतिम-16 में पहुंचा नीदरलैंड्स, मेजबान टीम टूर्नामेंट से बाहर
Netherlands vs Qutar: फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप-ए में नीदरलैंड्स ने कतर को 2-0 से हरा दिया है. इस जीत के बाद नीदरलैंड्स आखिरी-16 राउंड में पहुंच गई है. जबकि मेजबान कतर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
Netherlands vs Qutar Match Report: आज फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप-ए में मेजबान कतर अपना आखिरी मैच खेलने उतरी. इस मैच में कतर के सामने नीदरलैंड्स की टीम थी, लेकिन मेजबान कतर को नीदरलैंड्स ने 2-0 से हरा दिया. इस हार के बाद कतर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वहीं, नीदरलैंड्स की टीम जीत के बाद प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. दरअसल, नीदरलैंड्स की टीम 11वीं बार अंतिम-16 में पहुंचा है. इसके अलावा मेजबान कतर इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत पाया. मेजबान टीम को अपने तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा.
नीदरलैंड्स के कोडी गैक्पो ने किया पहला गोल
वहीं, इस मैच का पहला गोल नीदरलैंड्स ने 26वें मिनट में किया. नीदरलैंड्स के लिए यह गोल कोडी गैक्पो ने किया. दरअसल, कोडी गैक्पो का यह लगातार तीसरे मैच में गोल था. इस तरह कोडी गैक्पो लगातार तीन मैच में गोल करने वाले नीदरलैंड के चौथे खिलाड़ी हैं. वहीं, इस मैच की बात करें तो नीदरलैंड की टीम ने हाफटाइम के बाद दूसरा गोल दागा. नीदलैंड्स के लिए दूसरा गोल मिडफील्डर फ्रैंकी डी जॉन्ग ने 49वें मिनट में किया. इस तरह नीदरलैंड्स की टीम 2-0 से आगे हो गई. साथ ही डच टीम ने अपनी इस बढ़त को आखिर तक बनाकर रखा.
नीदरलैंड्स की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार थी-
एंड्रीज नोपर्ट (गोलकीपर), डेली ब्लाइंड, नाथन एके, वर्जिल वान डाइक (कप्तान), जुरियन टिम्बर, डेनजेल डम्फ्रीज, मार्टन डी रून, डेवी क्लासेन, फ्रेंकी डी जोंग, कोडी गाक्पो, मेम्फिस डेपे
कतर की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार थी-
मेशाल बार्शम, पेड्रो मिगुएल, अब्देलकरिम हसन, अब्देलअजीज हातिम, हसन अल-हेदोस (कप्तान), अकरम अफिफ, इस्माइल मोहम्मद, होमम अहमद, असीम मदीबो, बौआलेम खौखी, अल्मोएज अली
ये भी पढ़ें-
FIFA World Cup 2022: फीफा ने लास्ट राउंड के मैचों के समय में किया बड़ा बदलाव, जानें इसके पीछे की वजह