FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. ग्रुप स्टेज में 32 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 16 टीमों की घर वापसी हो चुकी है. अन्य 16 टीमें अगले राउंड में पहुंची है. जिन टीमों की घर वापसी हुई है, उनमें जर्मनी और बेल्जियम समेत फुटबॉल जगत की 5 बड़ी टीमें शामिल हैं. जानें कैसे ये टीमें वर्ल्ड कप से बाहर हुईं...
1. जर्मनी: चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को ओपनिंग मैच में ही जापान के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था. जापान ने जर्मनी को 2-1 से शिकस्त दी थी. इसके बाद उसका सामना स्पेन से था, जो कि फिलहाल जबरदस्त लय में भी है और फीफा रैंकिंग में स्पेन (7) की टीम जर्मनी (11) से बेहतर है. ऐसे में स्पेन और जर्मनी के बीच मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. अब जर्मनी को अपने आखिरी मैच में कोस्टारिका को हर हाल में हराना था. उसने कोस्टारिका को 4-2 से शिकस्त भी दे दी लेकिन जापान की स्पेन पर जीत ने ग्रुप के समीकरण बदल दिए. स्पेन की टीम 5 और जापान की टीम 6 अंक के साथ क्वालिफाई कर गई. और जर्मनी 4 अंक लेकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.
2. बेल्जियम: फीफा रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-2 बेल्जियम ने अपने पहले मुकाबले में कनाडा को 1-0 से हराकर अच्छी शुरुआत की लेकिन दूसरे मैच में उसे मोरक्को के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा. उसे राउंड ऑफ-16 में पहुंचने के लिए आखिरी मैच में क्रोएशिया को हर हाल में शिकस्त देनी थी लेकिन क्रोएशिया के साथ उसका मुकाबला ड्रॉ रहा और वह 4 अंक के साथ वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. इस ग्रुप से मोरक्को (7) और क्रोएशिया (5) अगले राउंड में पहुंची.
3. उरुग्वे: दो बार की वर्ल्ड चैंपियन उरुग्वे की फीफा रैंकिंग 14 है. उरुग्वे एक मजबूत टीम है लेकिन पहले मैच में दक्षिण कोरिया ने ड्रॉ पर रोक दिया. दूसरे मैच में उसे पुर्तगाल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब उरुग्वे को अगले राउंड में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच घाना के खिलाफ हर हाल में जीतना था. उरुग्वे ने यह मैच 2-0 से जीत भी लिया लेकिन दक्षिण कोरिया की पुर्तगाल पर जीत के कारण उरुग्वे को बाहर का रास्ता देखना पड़ा. पुर्तगाल (6) और दक्षिण कोरिया (4) अगले राउंड में पहुंचे, जबकि उरुग्वे (4) कम गोल करने के कारण कोरियाई टीम से पिछड़ कर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.
4. मैक्सिको: मैक्सिको की वर्ल्ड रैंकिंग 13 है. अपना पहला मैच पोलैंड से ड्रॉ और दूसरे मैच में अर्जेंटीना से हार के बाद मैक्सिको बाहर होने की कगार पर पहुंच गई थी. उसे आखिरी मैच में सऊदी अरब को बड़ी शिकस्त देनी थी. वह सऊदी के खिलाफ मैच तो जीती लेकिन गोल डिफरेंस में पोलैंड से पिछड़कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
5. डेनमार्क: वर्ल्ड नंबर-10 डेनमार्क की टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी हैं. हालांकि इस बार यह टीम ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं जीत पाई. ट्यूनिशिया के खिलाफ उसका मुकाबला ड्रॉ रहा और फ्रांस व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. डेनमार्क की टीम इस वर्ल्ड कप में महज एक ही अंक हासिल कर सकी.
वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली बाकी टीमें: 5 दिग्गज टीमों के अलावा मेजबान कतर, इक्वाडोर, ईरान, वेल्स, सऊदी अरब, ट्यूनीशिया, कोस्टारिका, कनाडा, कैमरून, सर्बिया और घाना को फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
यह भी पढ़ें...
FIFA WC 2022: जापान ने किया एक और उलटफेर, स्पेन को हराकर राउंड ऑफ-16 में बनाई जगह; जर्मनी बाहर