FIFA WC 2022: वर्ल्ड कप में बायर्न म्यूनिख के सबसे ज्यादा खिलाड़ी, टॉप-5 में ये क्लब हैं शामिल
FIFA World Cup 2022: इस फीफा वर्ल्ड कप में जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख से सबसे ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में हर बार की तरह इस बार भी यूरोपियन फुटबॉल क्लबों का ही दबदबा है. बड़ी से लेकर छोटी टीमों की स्क्वाड के ज्यादातर खिलाड़ी यूरोपियन लीगों के टॉप क्लबों से खेलते हैं. इंग्लिश प्रीमियर लीग, ला लीगा, सीरी-ए, बुंदसलीगा और फ्रेंच लीग-1 के टॉप क्लबों से सबसे ज्यादा खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा ले रहे हैं. जर्मनी क्लब बायर्न म्यूनिख इस लिस्ट में सबसे आगे है. इस क्लब से कुल 17 खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2022 में अलग-अलग देशों की स्क्वाड का हिस्सा हैं.
1. बायर्न म्यूनिख: बुंदसलीगा के जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी जर्मनी के साथ-साथ नीदरलैंड्स, फ्रांस, क्रोएशिया, सेनेगल, मोरक्को, कनाबडा और कैमरुन की वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल हैं. इस क्लब से कुल 17 खिलाड़ी वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं.
लियोन गोरेत्ज्गा, सर्ज ग्नब्री, जोशुआ किमिच, मैनुअल नुएर, थॉमस मूलर, जमाल मुसियाला और लेरॉय साने (जर्मनी), बेंजामिन पेवर्ड, दयोट उपमेकानो, किंग्सले कोमान और लुकास हर्नांडेज (फ्रांस), अल्फांसो डेविस (कनाडा), एरिक मैक्सिम-मोटिंग (कैमरून), मैथिस डी लिग्ट (नीदरलैंड्स), सादियो माने (सेनेगल), नूस्सैर मजरौई (मोरक्को), जोसिप स्टेनिसिक (क्रोएशिया)
2. बार्सिलोना: स्पेनिश लीग 'ला लीगा' के फैमस क्लब बार्सिलोना से 16 खिलाड़ी फीफा वर्ल्ड कप की अलग-अलग स्क्वाड का हिस्सा हैं. इस क्लब से 7 खिलाड़ी स्पेन की टीम में शामिल किए गए हैं. इसके अलावा फ्रांस, नीदरलैंड्स, ब्राजील, उरुग्वे, जर्मनी और पोलैंड की टीमों में भी बार्सिलोना के खिलाड़ी शामिल हैं.
एरिक गार्सिया, जोर्डी अल्बा, पेड्री, गावी, सर्जियो बुसकेट्स, अंसु फाती और फेरान टोरेस (स्पेन), जूल्स कौंडे और ओस्मान डेम्बेले (फ्रांस), फ्रेन्की डी जोंग और मेम्फिस डिपाय (नीदरलैंड्स), राफिन्हा (ब्राजील), रोनाल्ड अराउखो (उरुग्वे), मार्क टेर स्टेगन (जर्मनी) और रॉबर्ट लेवानडॉस्की (पोलैंड)
3. मैनचेस्टर सिटी: प्रीमियर लीग के दिग्गज क्लब मैनचेस्टर सिटी के 15 खिलाड़ी इस बार कतर में नजर आएंगे. इंग्लैंड की टीम में इस क्लब से पांच खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. इसके अलावा स्विटजरलैंड, ब्राजील, बेल्जियम, जर्मनी, पुर्तगाल, नीदरलैंड्स और स्पेन की वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी सिटी के खिलाड़ी शामिल हैं.
जॉन स्टोन्स, काइल वॉकर, कैल्विन फिलिप्स, फिल फोदेन और जैक ग्रीलिश (इंग्लैंड), जोआओ कांसेलो, रूबेन डियाज और बर्नार्डो सिल्वा (पुर्तगाल), एमरिक लपोर्ते और रोड्री (स्पेन), मैनुअल अकांजी (स्विट्जरलैंड), एडरसन (ब्राजील), केविन डी ब्रुइने (बेल्जियम), इल्के गुंडोअन (जर्मनी), नाथन एके (नीदरलैंड)
4. मैनचेस्टर यूनाइटेड: सबसे ज्यादा प्रीमियर लीग टाइटल जीतने वाले मैनचेस्टर यूनाइटेड से 14 खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा हैं. इस क्लब से ब्राजील में चार और इंग्लैंड व पुर्तगाल में तीन-तीन खिलाड़ी चुने गए हैं.
एंटनी, कासेमिरो, फ्रेड और एलेक्स टेल्स (ब्राजील), हैरी मैग्वायर, ल्यूक शॉ और मार्कस रशफोर्ड (इंग्लैंड), डिएगो डालोट, ब्रूनो फर्नांडेस और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल), फेसुंडो पेलिस्ट्री (उरुग्वे), टायरेल मलासिया (नीदरलैंड), क्रिश्चियन एरिक्सन (डेनमार्क), राफेल वरान (फ्रांस)
5. रियल मैड्रिड: इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड मौजूद है. इस क्लब से 13 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2022 खेलने का मौका मिला था. हालांकि वर्ल्ड कप के ठीक पहले करीम बेंजेमा के बाहर होने के बाद यह संख्या 12 रह गई है. इस क्लब से स्पेन की स्क्वाड में तो केवल दो ही खिलाड़ी चुने गए लेकिन ब्राजीस की स्क्वाड में तीन और फ्रांस और बेल्जियम की स्क्वाड में दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं.
दानी कार्वाहल (स्पेन), मार्को असेंसियो (स्पेन), एडुआर्डो कामाविंगा (फ्रांस), ऑरेलियन टचौमेनी (फ्रांस), विनीसियस जूनियर (ब्राजील), रोड्रिगो (ब्राजील), एडर मिलिटाओ (ब्राजील), एडन हजार्ड (बेल्जियम), थिबॉट कोर्त्वा (बेल्जियम), फेड्रिको वेलवर्दे (उरुग्वे), लुका मौड्रिच (क्रोएशिया), एंटोनियो रुडिगर (जर्मनी)
यह भी पढ़ें...
BCCI को क्यों लेना पड़ा सिलेक्शन कमिटी को हटाने का फैसला? जानें 5 बड़े कारण