France vs Tunisia: फिलिस्तीनी झंडा लेकर मैदान में घुसा सपोर्टर, जबरदस्त स्टंट भी दिखाया; स्टेडियम में लगते रहे नारे
FIFA WC 2022: फ्रांस बनाम ट्यूनीशिया मैच में एक सपोर्टर ने फिलिस्तीनी झंडा लेकर मैदान में दौड़ लगाई. इस दौरान स्टेडियम में भी 'फिल्स्तीन-फिलिस्तीन' के खूब नारे लगे.
![France vs Tunisia: फिलिस्तीनी झंडा लेकर मैदान में घुसा सपोर्टर, जबरदस्त स्टंट भी दिखाया; स्टेडियम में लगते रहे नारे Tunisia Supporter runs onto pitch with Palestinian flag Fans Chants Free Palestine FIFA WC 2022 France vs Tunisia France vs Tunisia: फिलिस्तीनी झंडा लेकर मैदान में घुसा सपोर्टर, जबरदस्त स्टंट भी दिखाया; स्टेडियम में लगते रहे नारे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/46ea15a168b8c645104b38cdc865d9e91669878004430300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Palestinian Flag in FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में बुधवार को खेले गए फ्रांस बनाम ट्यूनीशिया (France vs Tunisia) मैच में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. यहां मुकाबले के दौरान एक ट्यूनीशिया का सपोर्टर फिलिस्तीनी झंडा (Palestinian Flag) लेकर मैदान में कूद पड़ा. इस सपोर्टर ने मैदान में लंबी दौड़ तो लगाई ही, साथ ही जबरदस्त एक्रोबेटिक स्टंट भी दिखाया. यह नजारा स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को भी खूब भाया. दर्शकों ने तालियां भी बजाई और फिर काफी देर तक फिलिस्तीन-फिलिस्तीन के नारे भी लगाए.
एजुकेशन सिटी स्टेडियम में फ्रांस-ट्यूनीशिया मैच के दूसरे हाफ में यह वाकया हुआ. जिस शख्स ने मैदान में दौड़ लगाई उसने ट्यूनीशिया लिखी हुई शर्ट पहन रखी थी. जैसे ही इस शख्स ने मैदान में घुसपैठ की, वैसे ही करीब आधा दर्जन सिक्योरिटी ऑफिशियल ने उसे पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी. आखिरी में इस शख्स को मैदान में दबोचा गया और फिर उठाकर ले जाया गया.
A fan invades the pitch during Tunisia meeting with France 🔥
— African Romano✍️ (@Oyango27) November 30, 2022
And look at that acrobatic display 😂😂 this #FIFAWorldCupQatar2022 is fun pic.twitter.com/vnhHEkhQRS
वैसे, इस मैच के दौरान कई दर्शक फिलिस्तीनी झंडे लेकर स्टेडियम पहुंचे थे. मैच के दौरान कई बार यहां नारे लगते देखे गए. मैच के दौरान फैंस ने 'फ्री फिलिस्तीन' का झंडा भी लहराया. स्टेडियम के इतर कतर में कई जगहों पर फिलिस्तीनी समर्थकों को एकजुट होकर हल्के-फुल्के प्रदर्शन करते देखा गया है.
ट्यूनीशिया जीत के बावजूद हुआ बाहर
ट्यूनीशिया ने इस मुकाबले में बड़ा उलटफेर किया. उसने फ्रांस को 1-0 से शिकस्त दी. हालांकि इस जीत के बावजूद वह सेकंड राउंड में क्वालिफाई नहीं कर पाया. डेनमार्क पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के कारण ट्यूनीशिया को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)