Uefa Champion League 2022-23: इटैलियन फुटबॉल क्लब एसी मिलान (AC Milan) ने पूरे आठ साल बाद यूएफा चैंपियंस लीग (UEFA Champion League) के राउंड ऑफ-16 में जगह बना ली है. बुधवार को हुए मुकाबले में साल्जबर्ग को 4-0 से शिकस्त देकर मिलान ने अगले राउंड की टिकट कटाई. मिलान के साथ लीपजिग ने भी अपना मुकाबला शख्तर दोनेत्स्क के साथ 4-0 से जीतकर अंतिम-16 में जगह पक्की की.


यूएफा चैंपियंस लीग में बुधवार रात को ग्रुप स्टेज के आखिरी आठ मुकाबले खेले गए. इन मैचों में रियल मैड्रिड ने सेल्टिक को 5-1, चेल्सी ने डायनेमो जाग्रेब को 2-1, पीएसजी ने युवेंतस को 2-1, बेनेफिका ने एम हाईफा को 6-1 और मैनचेस्टर सिटी ने सेविला को 3-1 से शिकस्त दी. डॉर्टमंड और कोपेनहेगन के बीच मुकाबला 1-1 से बराबर रहा.






इन टीमों ने बनाई अंतिम-16 में जगह
बायर्न म्यूनिख, इंटर मिलान, चेल्सी, रियल मैड्रिड, मैनचेस्टर सिटी, नपोली, लिवरपूल, क्लब ब्रग, पोर्तो, डॉर्टमंड, पेरिस सेंट जर्मेन और बेनेफिका पिछले हफ्ते हुए मुकाबलों में ही राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी. इस हफ्ते टोटेनहम, फ्रेंकफर्ट, एसी मिलान और लीपजिग इस लिस्ट में शामिल हुए.






युवेंतस और बार्सिलोना समेत ये बड़ी टीमें हुई बाहर
एटलेटिको मैड्रिड, लेवरकुशन, बार्सिलोना, अजाक्स, रेंजर्स, प्लेजन, युवेंतस, एम हाईफा, स्पोर्टिंग सीपी, सेल्टिक, सेविला, कोपेनहेगन, शख्तर दोनेत्स्क, साल्जबर्ग, डायनेमो जाग्रेब और मार्सिली टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.


7 नवंबर को तय होगी राउंड ऑफ-16 की भिड़ंत
चैंपियंस लीग के अगले राउंड में पहुंची सभी 16 टीमों के लिए 7 नवंबर को ड्रा कराया जाएगा. इस दिन तय होगा कि ये टीमें आपस में किससे भिड़ेंगी. फरवरी और मार्च में राउंड ऑफ-16 के मुकाबले खेले जाएंगे.


यह भी पढ़ें...


T20I Rankings: पाकिस्तानी दबदबा खत्म, सूर्यकुमार बने नंबर-1 बल्लेबाज; विराट कोहली भी टॉप-10 में


T20 World Cup 2022: गौतम गंभीर के बयान पर शाहीद अफरीदी का पलटवार, बोले- 'वो भी तो घर जाएंगे ना'