UEFA Champions League: टोटेनहम और फ्रेंकफर्ट भी राउंड ऑफ 16 में पहुंचे, अब तक 14 टीमों ने किया क्वालिफाई
UCL 2022-23: यूएफा चैंपियंस लीग में मंगलवार को हुए मुकाबलों में टोटेनहम और फ्रेंकफर्ट ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर राउंड ऑफ-16 में जगह बनाई.
UEFA Champion League 2022-23: यूएफा चैंपियंस लीग (UCL) में मंगलवार रात को हुए ग्रुप स्टेज के आखिरी चरण के मुकाबलों में दो और टीमों ने राउंड ऑफ-16 में जगह पक्की कर ली. टोटेनहम हॉटस्पर (Tottenham Hotsupr) और फ्रेंकफर्ट (Frankfurt) ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया. इस तरह अब तक कुल 14 टीमें राउंड ऑफ-16 में जगह बना चुकी हैं. बाकी बचे दो स्थानों के लिए आज रात मुकाबले खेले जाएंगे.
लिवरपूल और बायर्न समेत इन टीमों ने जीते मुकाबले
मंगलवार रात को चैंपियंस लीग में आठ मैच खेले गए. टोटेनहम हॉटस्पर ने मार्सिली को 2-1 से और फ्रेंकफर्ट ने स्पोर्टिंग सीपी को 2-1 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई. इनके अलावा लिवरपूल ने नपोली को 2-0, बायर्न म्यूनिख ने इंटर मिलान को 2-0, बार्सिलोना ने प्लेजन को 4-2, अजाक्स ने रेंजर्स को 3-1 और पोर्तो ने एटलेटिको को 2-1 से शिकस्त दी. लेवरकुसेन और क्लब ब्रग के बीच मैच ड्रॉ रहा.
⏰ RESULTS ⏰
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) November 1, 2022
So. Much. Drama!
Tottenham and Frankfurt qualify 🥳#UCL
अब तक इन टीमों ने बनाई राउंड ऑफ-16 में जगह
नपोली, लिवरपूल, क्लब ब्रग, पोर्तो, बायर्न म्यूनिख, इंटर मिलान, चेल्सी, रियल मैड्रिड, मैनचेस्टर सिटी, डॉर्टमंड, पेरिस सेंट जर्मेन और बेनेफिका पिछले हफ्ते हुए मुकाबलों में ही राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालिफाई कर चुके थे. अब टोटेनहम और फ्रेंकफर्ट भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
Tottenham and Frankfurt seal their places in the round of 16 🎉#UCL pic.twitter.com/XhSISQ5dfq
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) November 2, 2022
बार्सिलोना, एटलेटिको समेत ये बड़ी टीमें हुई बाहर
अजाक्स, रेंजर्स, एटलेटिको मैड्रिड, लेवरकुशन, बार्सिलोना, प्लेजन, सेल्टिक, सेविला, कोपेनहेगन, युवेंतस, एम हाईफा, स्पोर्टिंग सीपी और मार्सिली के लिए राउंड ऑफ-16 के दरवाजे बंद हो चुके हैं.
आखिरी दो स्थानों के लिए इनमें है टक्कर
ग्रुप-ई में तीन टीमों के बीच जंग है. इस ग्रुप से चेल्सी पहले ही क्वालिफाई कर चुका है. यहां एसी मिलान (7), साल्जबर्ग (6) और डाइनेमो जाग्रेब (4) में से कोई एक टीम अगले राउंड में पहुंचेगी. ग्रुप-एफ में लिपजिंग (9) और शख्तर दोनेत्स्क (6) में से कोई एक टीम को राउंड ऑफ-16 में जगह मिलेगी.
यह भी पढ़ें...
IND vs BAN: टी20 क्रिकेट में 11 बार हुई भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत, जानें 10 खास आंकड़े