UCL Round of 16: यूएफा चैंपियंस लीग 2022-23 में राउंड ऑफ-16 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. फर्स्ट लेग के आठ मुकाबले हो चुके हैं और इनमें रियल मैड्रिड से लेकर एसी मिलान जैसे फुटबॉल क्लब क्वार्टर फाइनल की रेस में आगे हो गए हैं. 8 मार्च से 16 मार्च के बीच होने वाले राउंड ऑफ-16 के दूसरे लेग के मुकाबलों के बाद क्वार्टर फाइनल की आठों टीमें तय होंगी.


ऐसे रहे राउंड ऑफ-16 फर्स्ट लेग मुकाबलों के नतीजे




    • इटली के फुटबॉल क्लब एसी मिलान ने अपने होम ग्राउंड पर ब्राहिम डियाज़ के गोल की बदौलत इंग्लिश क्लब टोटेनहम हॉटस्पर को 1-0 से शिकस्त दी. 

    • जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने फ्रांस के पीएसजी क्लब को 1-0 से शिकस्त दी. बायर्न की ओर से कोमैन ने एकमात्र गोल दागा. पीएसजी को अपने होम ग्राउंड पर यह मात खानी पड़ी.

    • बेनेफिका एफसी ने क्लब ब्रग को उसी के घरेलू मैदान में 2-0 से हराया. यहां जो मारियो और नेरिस ने गोल दागे.

    • डॉर्टमंड ने अपने घरेलू मैदान पर इंग्लिश क्लब चेल्सी को 1-0 से मात दी. यहां एडीमी ने 63वें मिनट में गोल कर जर्मन क्लब को जीत दिलाई.

    • रियल मैड्रिड और लिवरपूल का मुकाबला काफी रोमांचक रहा. यहां शुरुआती 15 मिनट के भीतर ही लिवरपूल ने 2-0 की लीड बना ली लेकिन इसके बाद रियल मैड्रिड ने गोलों की बरसात की और मुकाबला 5-2 से जीत लिया.

    • फ्रेंकफर्ट को अपने होम ग्राउंड पर नपोली के हाथों शिकस्त खानी पड़ी. नपोली ने इस जर्मन क्लब को 2-0 से मात दी.

    • इंटर मिलान एफसी ने पुर्तगाल के पोर्तो को 1-0 से हराया. यहां लुकाकु ने 86वें मिनट में गोल कर इटैलियन क्लब को जीत दिलाई.

    • इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी को लिपजिग ने ड्रॉ पर रोक दिया. हाफ टाइम तक सिटी की टीम 1-0 से आगे थी लेकिन दूसरे हाफ में लिपजिग ने गोल कर मैच को 1-1 से बराबर कर दिया. यह मुकाबला लिपजिग के होम ग्राउंड पर खेला गया था.







अब दूसरे लेग के मुकाबलों का इंतजार
15 से 23 फरवरी के बीच राउंड ऑफ-16 फर्स्ट लेग के ये मुकाबले खेले गए थे. होम और अवे फॉर्मेट के आधार पर अब इस राउंड के दूसरे लेग के मुकाबले खेले जाएंगे. यहां फर्स्ट लेग में पिछड़ी टीमों के पास वापसी का मौका होगा. 16 मार्च तक क्वार्टरफाइनल की आठों टीमें तय हो जाएंगी.


यह भी पढ़ें...


Premier League जीतने की रेस में सबसे आगे है आर्सेनल, आखिरी बार 19 साल पहले बना था चैंपियन