UEFA Champions League: मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान की क्वार्टर फाइनल में एंट्री, अब तक इन 6 टीमों को मिली अंतिम-8 की टिकट
UCL 2022-23: यूएफा चैंपियंस लीग में बीती रात (14 मार्च) हुए मुकाबलों के बाद इंग्लिश फुटबॉल क्लब 'मैनचेस्टर सिटी' और इटैलियन क्लब 'इंटर मिलान' ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है
![UEFA Champions League: मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान की क्वार्टर फाइनल में एंट्री, अब तक इन 6 टीमों को मिली अंतिम-8 की टिकट UEFA Champions League Round of 16 matches results and Quarter Finalist Teams Manchester City Inter Milan UEFA Champions League: मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान की क्वार्टर फाइनल में एंट्री, अब तक इन 6 टीमों को मिली अंतिम-8 की टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/19f7a11a37b3f5c90bc12a355e9624041678862220612300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UCL Round of 16 Matches: यूएफा चैंपियंस लीग में मंगलवार रात (14 मार्च) को राउंड ऑफ-16 के सेकंड लेग के दो मुकाबले खेले गए. एक मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने लिपजिग को 7-0 से करारी शिकस्त दी, वहीं दूसरा मुकाबला पोर्तो और इंटर मिलान के बीच ड्रॉ रहा. इस तरह राउंड ऑफ-16 के दोनों लेग के मुकाबलों के एग्रीगेट के आधार पर सिटी और इंटर मिलान को अंतिम-8 में जगह मिल गई.
मैनचेस्टर सिटी और लिपजिग के बीच राउंड ऑफ-16 के फर्स्ट लेग का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था लेकिन दूसरे लेग के मुकाबले में सिटी ने अपने होम ग्राउंड पर लिपजिग को 7-0 से मात दी. इस तरह 8-1 के एग्रीगेट स्कोर के साथ सिटी ने क्वार्टर फाइनल में एंट्री की. इस मुकाबले में सिटी के स्ट्राइकर हालैंड ने 5 गोल दागे.
उधर, पोर्तो फुटबॉल क्लब और इंटर मिलान के बीच हुआ राउंड ऑफ-16 के फर्स्ट लेग का मुकाबला इंटर ने ने 1-0 से जीता था, ऐसे में दूसरे लेग का मुकाबला जब इनके बीच ड्रॉ रहा तो 1-0 के एग्रीगेट के आधार पर इंटर मिलान को अंतिम-8 की टिकट मिल गई. पोर्तो ने इस मैच में बराबरी का गोल दागने के लिए जी-तोड़ मेहनत की. पोर्तो के स्ट्राइकर्स ने कुल 19 गोल अटेम्प्ट किए लेकिन उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली.
What. A. Night. #UCL pic.twitter.com/L0rKhXR5CJ
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) March 15, 2023
अब तक इन 6 टीमों को मिली अंतिम-8 में जगह
पिछले हफ्ते हुए राउंड ऑफ-16 के सेकंड लेग के मुकाबलों के बाद बायर्न म्यूनिख, चेल्सी, एसी मिलान, बेनेफिका ने अंतिम-8 में जगह बनाई थी. अब इन चार टीमों के साथ मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान ने भी क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. वहीं, पेरिस सेंट जर्मेन, टोटेनहम हॉटस्पर और डार्टमंड जैसी बड़ी टीमें चैंपियंस लीग से बाहर हो गई हैं.
आखिरी दो स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच है मुकाबला
क्वार्टर फाइनल के आखिरी दो स्पॉट के लिए रियल मैड्रिड बनाम लिवरपूल और नपोली बनाम फ्रैंकफर्ट के बीच मुकाबले खेले जाएंगे. यह मैच आज रात 1.30 बजे शुरू होंगे. बता दें कि राउंड ऑफ-16 के फर्स्ट लेग के मुकाबले के आधार पर रियल मैड्रिड को लिवरपूल पर 5-2 की बढ़त हासिल है, वहीं नपोली ने भी फ्रेंकफर्ट पर 2-0 की बढ़त बनाई हुई है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)