UCL Round of 16 Matches: यूएफा चैंपियंस लीग में बुधवार देर रात राउंड ऑफ-16 के सेकंड लेग के दो मुकाबले खेले गए. एक मुकाबले में रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को 1-0 से शिकस्त दी, वहीं दूसरे मैच में नपोली ने फ्रैंकफर्ट को 3-0 से हराया. इसी के साथ मैड्रिड और नपोली ने चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में भी जगह बना ली.


यूएफा चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ-16 फर्स्ट लेग मुकाबले में भी रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को 5-2 से हराया था. सेकंड लेग के मुकाबले में भी वह हावी रहा. बॉल पजेशन से लेकर गोल अटेम्प्ट में रियल मैड्रिड का पलड़ा भारी दिखा. आखिरी में नतीजा भी इस स्पेनिश फुटबॉल क्लब के पक्ष में गया. करीम बेंजेमा ने 79वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी. इस तरह 6-2 के एग्रीगेट से रियल मैड्रिड ने अंतिम-8 की टिकट कटाई.


नपोली की एकतरफा जीत
दूसरे मुकाबले में नपोली फुटबॉल क्लब एकतरफा हावी रहा. इस इटैलियन क्लब ने जर्मन फुटबॉल क्लब 'फ्रैंकफर्ट' को 3-0 से शिकस्त दी. राउंड ऑफ-16 फर्स्ट लेग मुकाबले में भी नपोली ने फ्रैंकफर्ट को 2-0 से हराया था. इस तरह नपोली ने 5-0 के एग्रीगेट से क्वार्टर फाइनल में एंट्री की.






ये हैं क्वार्टर फाइनलिस्ट टीमें
पिछले हफ्ते हुए राउंड ऑफ-16 के सेकंड लेग के मुकाबलों के बाद बायर्न म्यूनिख, चेल्सी, एसी मिलान, बेनेफिका ने अंतिम-8 में जगह बनाई थी. वहीं, बीते दो दिन में हुए चार मुकाबलों के बाद मैनचेस्टर सिटी, इंटर मिलान, रियल मैड्रिड और नपोली ने भी क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. बता दें कि पेरिस सेंट जर्मेन, टोटेनहम हॉटस्पर और डार्टमंड जैसी बड़ी टीमें चैंपियंस लीग से बाहर हो चुकी हैं. बता दें कि अप्रैल के दूसरे और तीसरे हफ्ते में यूएफा चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2026: फीफा ने अगले वर्ल्ड कप के लिए बदला प्लान, अब 4-4 टीमों के होंगे 12 ग्रुप; जानें पूरा फॉर्मेट