Wayne Rooney on FIFA WC 2022: कतर में 20 नवंबर से फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) का आगाज हो रहा है. यहां 29 दिनों में 32 टीमों के बीच 64 मुकाबले खेले जाएंगे. यहां 10 से 12 टीमें ऐसी हैं, जिनके वर्ल्ड कप जीतने के दांवे किए जा रहे हैं. हालांकि रेस में अर्जेंटीना और इंग्लैंड को काफी आगे माना जा रहा है. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज वैन रूनी भी इन टीमों के सेमीफाइनल तक तो पहुंचने को लगभग तय मान रहे हैं. उन्होंने जर्मनी और बेल्जियम के भी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी की है.


TOI के साथ बातचीत में जब रूनी से पूछा गया कि उनके मुताबिक कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी? तो रूनी का जवाब था, 'बेल्जियम, जर्मनी, अर्जेंटीना और इंग्लैंड' रूनी ने इस दौरान संभवतः आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे मेसी और रोनाल्डो के लिए भी खास बात कही. उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड यह वर्ल्ड कप नहीं जीतती है तो वह मेसी या रोनाल्डो में से किसी एक को वर्ल्ड कप जीतते हुए देखना पसंद करेंगे. यह उनके शानदार करियर का बेमिसाल अंत होगा.


इंग्लैंड की संभावनाओं पर क्या बोले रूनी?
वैन रूनी ने कहा, 'मुझे लगता है कि इंग्लैंड को अच्छा ग्रुप मिला है. ग्रुप से निकलने के बाद नॉक आउट स्टेज में आपको भाग्य की भी जरूरत होगी. भाग्य के थोड़े से साथ और दमदार खेल से निश्चित तौर पर इंग्लैंड चैंपियन बन सकता है. हमारे पास एक अच्छी टीम है, जो अच्छे मैनेजर के गाइडेंस में बेहतर खेल रही है. ब्राजील के पास भी अच्छी स्क्वाड है. अर्जेंटीना भी पिछले कुछ समय से अच्छा खेल रही है. फिर यहां फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी भी है. जो टीम पूरे टूर्नामेंट में नियमित प्रदर्शन करेगी, उसे ट्रॉफी मिलेगी.'


यह भी पढ़ें...


T20 WC 2022: क्या पूरी तरह अलग-अलग होनी चाहिए टेस्ट और वनडे-टी20 टीम? अनिल कुंबले ने दिया यह जवाब