Antonie Griezmann Retirement: फ्रांस के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक एंटनी ग्रीजमैन ने सोमवार को इंटरनेशनल रिटायरमेंट की खबर सुनाकर खेल जगत को चौंका दिया है. 33 वर्षीय ग्रीजमैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए रिटायरमेंट की पुष्टि की है. वो फॉरवार्ड पोजीशन पर खेलते हैं और फ्रांस की नेशनल टीम के लिए 100 से भी अधिक मैच खेले. उन्होंने 7 साल तक इंटरनेशनल लेवल पर फ्रांस का प्रतिनिधित्व किया.


उन्होंने X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने करियर के कुछ यादगार लम्हों को साझा किया. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में फ्रेंच भाषा में कुछ लिखा, जिसका हिन्दी ट्रांसलेशन है, "मेरा दिल यादों से भरा हुआ है और मैं अब अपने जीवन के इस अध्याय का अंत करता हूं. मैं फ्रांस के लिए खेला, इसके लिए सबका आभार. आपसे जल्द मुलाकात होगी."


ग्रीजमैन ने फ्रांस के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू 5 मार्च 2014 को किया था. उस दिन फ्रांस और नीदरलैंड्स के बीच एक दोस्ताना मैच खेला गया. उन्होंने अपने करियर में 137 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिनमें उनके नाम 44 गोल हैं. ग्रीजमैन 2018 में फ्रांस की फीफा वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे, जहां उन्होंने पेनल्टी पर एक गोल भी दागा था. इसके अलावा उन्होंने 2022 में फ्रांस को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया, लेकिन खिताबी भिड़ंत में उनकी टीम अर्जेंटीना से हार गई थी.


ग्रीजमैन आखिरी बार फ्रांस के लिए इसी महीने नेशंस लीग में खेले थे. अभी वो एटलेटिको मैड्रिड के लिए खेल रहे हैं और इस टीम के लिए उन्होंने 71 मैचों में 31 गोल दागे हैं. फ्रांस का इस दिग्गज खिलाड़ी ने कई कहा है कि वो मेजर लीग सॉकर में अपने क्लब करियर का आखिरी मैच खेलना चाहते हैं. खैर ग्रीजमैन अब इंटरनेशनल फुटबॉल नहीं खेलेंगे, लेकिन फैंस अब भी उन्हें क्लब गेम्स में खेलते हुए देख पाएंगे.




यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: टीम इंडिया ने कानपुर में रचा इतिहास, एक साल में इतने छक्के लगाकर इंग्लैंड को पीछे छोड़ा