ब्राजील के महान फुटबॉलर Pele बोले- कई महिलाओं के साथ थे संबंध, नहीं जानता कितने बच्चे हैं
दरअसल पेले की जिंदगी पर बनी नेटफ्लिक्स की एक डॉक्युमेंट्री में उन्होंने अपनी जिंदगी के जुड़े कई अनकही पहलुओं को सामने रखा है.
![ब्राजील के महान फुटबॉलर Pele बोले- कई महिलाओं के साथ थे संबंध, नहीं जानता कितने बच्चे हैं footballer Pele admits he was unfaithful to all three wives dont know how many kids he has ब्राजील के महान फुटबॉलर Pele बोले- कई महिलाओं के साथ थे संबंध, नहीं जानता कितने बच्चे हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/23211845/pelepic.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ब्राजील के सबसे महान फुटबॉलर्स में शुमार पेले अक्सर कई चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने खुलासा किया है कि तीन बार शादीशुदा होने के बाद भी उनके अफेयर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कबूला है कि उनके कितने बच्चे हैं ये भी उन्हें याद नहीं है. दरअसल पेले ने अपनी जिंदगी पर बनी नेटफ्लिक्स की एक डॉक्युमेंट्री में अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनकही पहलुओं को सामने रखा है.
पेले ने कहा,'' ईमानदारी से कहूं तो मेरे कुछ अफेयर रहे हैं, जिनमें कुछ में बच्चे पैदा हुए. मुझे उनके बारे में बाद में पता चला. डॉक्यूमेंट्री में पेले ने आगे कहा है कि उनकी सभी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को उनकी बेवफाई के बारे में पता था. उन्होंने कहा: “मेरी पहली पत्नी, पहली प्रेमिका, इसके बारे में जानती थी. मैंने कभी झूठ नहीं बोला. ”
बता दें कि पेले ने अपनी जिंदगी में तीन बात शादी की और इन तीनों शादी से उनके सात बच्चे हैं. इन सात बच्चों में ही सांद्रा मेकाडे भी हैं लेकिन पेले हमेशा उन्हें बेटी मानने से इनकार करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक माने तो सांद्रा पेले और उनकी हाउस मेड की बेटी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)