नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हर बार उन्हें टॉस के लिए इंतजार कराते थे. दोनों के बीच मैदान के बाहर और मैदान के अंदर अच्छी दोस्ती देखी गई है.

हुसैन ने स्टार स्पोटर्स के शो पर कहा, "मैंने यह हमेशा कहा है और यह आम बात है. मैंने हमेशा गांगुली के बारे में यह बात कही है कि उन्होंने भारत को एक मजबूत टीम बनाया."

उन्होंने आगे कहा, "वो भारतीय टीम काफी विनम्र थी. आप उनसे मिलें तो वह अच्छे से पेश आते थे."

भारतीय प्रशंसकों के जुनून को समझते थे गांगुली- नासिर हुसैन

पूर्व कप्तान ने कहा कि गांगुली की टीम के खिलाफ खेलना ऐसा था कि आप जानते हो कि आप लड़ाई लड़ रहे हो. आप जानते हो कि गांगुली भारतीय प्रशंसकों के जुनून को समझते हैं और यह क्रिकेट का एक मैच मात्र नहीं है. यह क्रिकेट के खेल से कहीं ज्यादा है. वह काफी शक्तिशाली थे और इसी तरह के क्रिकेटर चुनते थे. लेकिन इसके बाद भी आप मैच के बाद उनसे मिलते तो वो बड़े अच्छे से पेश आते थे. सौरव इसी तरह थे.

हुसैन ने आगे कहा कि जब मैं गांगुली के खिलाफ खेलता था तो मैं उनसे नफरत करता था. क्योंकि वह मुझे हर बार टॉस के लिए इंतजार कराते थे. मैं कहता था गांगुली 10:30 बज गए हैं, हमें टॉस के लिए जाना है. अब मैं एक दशक से उनके साथ कॉमेंट्री को लेकर काम कर रहा हूं. वह शानदार इंसान हैं और काफी शांत रहते हैं. लेकिन अभी भी कॉमेंट्री के लिए देर करते हैं.

यह भी पढ़ें- 

वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ हैम्पटन टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा

पूर्व पाक कप्तान बोले- बाबर आज़म तारीफ के काबिल, लेकिन दिग्गजों से तुलना सही नहीं