भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा दोनों ही मौजूदा वक्त में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं. इन दोनों दिग्गज बल्लेबाज़ों ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं. आईसीसी वनडे रैंकिंग में जहां विराट पहले नंबर पर मौजूद हैं, वहीं रोहित दूसरे स्थान पर हैं.


विराट के नाम जहां वनडे में 43 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, वहीं रोहित ने इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. इन दोनों बल्लेबाज़ों के आंकड़े और प्रदर्शन को देखते हुए यह बता पाना काफी मुश्किल है कि दोनों में बेहतर बल्लेबाज़ कौन है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने बताया है कि विराट और रोहित में कौन बेहतर बल्लेबाज़ है.


रोहित से बेहतर बल्लेबाज़ हैं विराट कोहली- ब्रैड हॉग


इस सवाल का जवाब देते हुए हॉग ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'विराट और रोहित के बीच तुलना करना काफी मुश्किल है, क्योंकि दोनों ही भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं. हालांकि, अपनी निरंतरता के कारण विराट रोहित से आगे हैं. विराट जब रनों का पीछा करते हैं तो विरोधी टीम के सामने चट्टान की तरह खड़े हो जाते हैं.'


उन्होंने आगे कहा, 'यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम में इन दोनों ही खिलाड़ियों की भूमिका अलग है. फील्ड प्रतिबंधों के समय नई गेंद के साथ रोहित की भूमिका आक्रामक रहती है जबकि कोहली की भूमिका पारी को आगे बढ़ाने और मैच को अंत तक ले जाने की होती है. दोनों ही बल्लेबाज़ एक-दूसरे के पूरक हैं.'


विराट और रोहित बड़े सम्मान के हकदार- कुमार संगकारा 


इससे पहले हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट ककनेक्टेड में श्रीलंका के पूर्व महान खिलाड़ी कुमार संगकारा ने विराट और रोहित की काफी प्रशंसा की थी. संगकारा ने कहा था, इन दोनों बल्लेबाज़ों में कुछ न कुछ खास बात ज़रूर है. भले ही आज के समय में बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना आसान हो गया है, लेकिन जिस तरह यह दोनों बल्लेबाज़ प्रदर्शन करते हैं, बेशक यह बड़े सम्मान के हकदार हैं.


कोहली-धोनी को क्यों स्लेज नहीं करते हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स, डीन जोंस ने किया खुलासा