बांग्लादेश के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी मोहम्मद शोजिब का निधन हो गया है. 21 वर्षीय बल्लेबाज शोजिब ने आत्महत्या की है. आत्महत्या की वजह की जानकारी सामने नहीं आई है. बांग्लादेश के उभरते सितारे शोजिब एक दाएं हाथ के बल्लेबाज थे जो आखिरी बार 2017-18 में ढाका प्रीमियर लीग में शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के लिए खेले थे. उन्होंने बांग्लादेश के लिए तीन यूथ वनडे मैच भी खेले थे.


शोजिब साल 2018 के अंडर-19 विश्व कप में स्टैंड बाई खिलाड़ी के रूप में मौजूद थे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक खालिद महमूद ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है. मैं काफी दुखी हूं. शोजिब एक सलामी बल्लेबाज और मीडियम पेसर थे. ईएसपीएन क्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार, बांग्लादेश में ऐसी कोई संस्था नहीं है जो मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर खिलाड़ियों को सहायात उपलब्ध कराए. केवल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने समय-समय पर मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ दिए हैं.


बांग्लादेश के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर तनुमोय घोष ने दिवंगत शोजिब के बार में कहा, 'मैं हमेशा मानता था कि वह लंबे समय तक खेल सकता है क्योंकि वह अकादमी में इतनी मेहनत कर रहा था. शोजिब के साथ जो हुआ, उसे जानकर बेहद दुख है.'


मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर खिलाड़ी ले रहे हैं ब्रेक


हाल के वर्षों में कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मानसिक स्वास्थ्य से मुद्दे से जूझते नजर आए हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर छह महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे थे. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में विल कोवस्की को टीम जगह दी गई है. कोवस्की 2018 में ही टेस्ट टीम में जगह बनाने के करीब थे लेकिन मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण उन्होंने खेल से ब्रेक ले लिया था.


एडीलेड टेस्ट पर मंडराया कोरोना वायरस का खतरा, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन क्वारंटाइन में


टीम इंडिया के सेलेक्टर बनने की दौड़ में अजीत अगरकर, सुनील जोशी की जगह बन सकते हैं मुख्य चयनकर्ता