नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा कोरोना वायरस से ठीक हो गए हैं. कल जब तीसरी बार उनका कोरोना टेस्ट हुआ तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. इससे पहले 20 जून को मुर्तजा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मुर्तजा भले ही कोरोना से ठीक हो गए हैं, लेकिन उनकी पत्नी सोमोना हक अब भी पॉजिटिव हैं और अस्पताल में एडमिट हैं. मुर्तजा ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान जारी करते हुए इस खबर की पुष्टि की.
मुर्तजा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. मैं उन सभी का शुक्रगुज़ार हूं, जिन्होंने मेरे लिए दुआ की. हालांकि, मेरी पत्नी अब भी कोविड पॉजिटिव हैं. वह ठीक हो रही हैं, उनके लिए दुआ कीजिए.'
उन्होंने आगे कहा कि मैंने घर पर ही कोरोना का इलाज कराया. जो लोग भी कोरोना संक्रमित हैं, वे सकारात्मक रहें. अल्लाह पर विश्वास रखें और नियमों का सख्ती से पालन करें. हम इस वायरस से साथ में लड़ते रहेंगे.
मुर्तजा की कप्तानी में ऐसा रहा बांग्लादेश का प्रदर्शन
2001 में बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मुर्तजा को 2010 में वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. मुर्तजा की कप्तानी में ही बांग्लादेश टीम 2015 विश्व कप के नॉक-आउट में पहुंची थी. इसके साथ ही मुर्तजा ने अपनी कप्तानी में बांग्लादेश को 2017 चैंपियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी पहुंचाया था. मुर्तजा ने 88 वनडे मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की है, जिसमें 50 मैचों में टीम को जीत और 36 मैचों में हार मिली है.
यह भी पढ़ें-
इंग्लैंड में मिली जीत के बाद आईसीसी रैंकिंग्स में जेसन होल्डर दूसरे स्थान पर पहुंचे
टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल हुए इमोशनल, कहा- क्रिकेट को बहुत मिस कर रहा हूं