IPL 2020: पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने उठाए MS Dhoni की बल्लेबाजी पर सवाल, कहा- पीछे रहकर नहीं जीत सकते युद्ध
आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स और उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अभी तक का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटर अजय जडेजा ने भी महेंद्र सिंह धोनी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि एमएस धोनी में पहले जैसी फिनिशिंग क्षमता नहीं रह गई है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस साल 15 अगस्त को भारतीय क्रिकेट के तीनों फॉर्म से संन्यास ले लिया. लेकिन वह इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल खेल रहे हैं और हमेशा की तरह चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं. एक वक्त था जब एमएस धोनी को महान फिनिशर कहा जाता था, लेकिन उम्र और वक्त ने उनकी इस चमक को कम कर दिया है. वह और उनकी टीम को काफी संघर्षों का सामना करना पड़ रहा है.
चेन्नई सुपरकिंग्स इस सीजन के अपने तीनों मैचों में लक्ष्यों को पूरा करने में असफल रही है. हालांकि वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए पहले मैच में जीत दर्ज की थी, लेकिन वह राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए अगले 2 मैच को बुरी तरह हार गई. मुंबई इंडियंस के खिलाफ रनों का लक्ष्य पूरा करने के लिए उतरी सीएके की बैटिंग ऑर्डर में धोनी काफी नीचे आए है लेकिन कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. सैम कुरेन की मेहरबानी टीम ने जीत दर्ज की.
धोनी की क्षमता पहले जैसी नहीं
अगले दो मैचों में धोनी पर और भी सवाल उठे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में छठे नंबर आए. दोनों ही मैच में वह अपनी टीम नहीं जीता पाए. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटर अजय जडेजा ने भी महेंद्र सिंह धोनी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि एमएस धोनी में पहले जैसे फिनिशिंग क्षमता नहीं रह गई है.
पीछे से खड़े होकर युद्ध नहीं जीता सकता
अजय जडेजा ने कहा,"मैं एक बार फिर कहता हूं. मैं एसएस धोनी की बल्लेबाजी की पॉजिशन को लेकर खुश नहीं हूं. पीछे लड़ने वाले युद्ध को नहीं जीता जा सकता. कहा जाता है कि सेना अपने हथियार डाल देती है, जब जनरल पीछे हट जाता है. क्रिकेट में, मेरा मानना है कि जो आगे आकर खेलता ह, उसके जीतने के ज्यादा मौके होते हैं."
धोनी की बल्लेबाजी में विरोधाभास
अजय जडेजा ने आगे कहा,"धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम से रिटायर हो गए हैं लेकिन अभी वह सीएके को लीड कर रहे हैं. जिन बच्चों ने क्रिकेट देखना शुरू किया होगा. वो स्क्रीन पर जिस धोनी को ऐसे खेलते हुए देख रहे होंगे, वो उनके पिछले के साथ विरोधाभास पा रहे होंगे. जोकि एक महान बल्लेबाज के लिए काफी दुखद है."
शुभमन गिल ने खोला कामयाबी का राज, बताया किस बात से मिली सफलता