नई दिल्ली: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा का मानना है कि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म के अंदर भारतीय कप्तान विराट कोहली के स्तर तक पहुंचने की काबिलियत है. आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल आकाशवाणी पर बाबर की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि बाबर एक अविश्वसनीय प्रतिभा हैं, लेकिन उन्हें कोहली के बराबर पहुंचने के लिए समय लगेगा. वर्तमान में हर कोई इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना करता रहता है. हालांकि, बाबर को कोहली के साथ अपनी तुलना पसंद नहीं है.


आकाश ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद से बातचीत में कहा, 'बाबर एक शानदार प्रतिभा है. इसमें संदेह नहीं है. लेकिन यह भी सच है कि कोहली दौड़ में उनसे काफी आगे हैं. कोहली बड़े भी हैं और आज़म के पहले से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. कोहली पहले से ही सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.'


बाबर के पास एक महान खिलाड़ी बनने के ज़रूर स्किल हैं- आकाश चोपड़ा


उन्होंने आगे कहा कि बाबर के पास एक महान खिलाड़ी बनने के ज़रूर स्किल हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या वह वहां पहुंच पाएंगे, क्योंकि वह मुकाम हालिस करना कई चीज़ों पर निर्भर करता है. जैसा कि अनुशासन में रहना और चोटिल मत होना.


आकाश ने कहा, 'प्रतिभा सिर्फ आपको एक स्थान पर ले जा सकती है. लेकिन लगातार आगे बढ़ने के लिए आपके पास जुनून होना चाहिए. हालाकं, कोहली के पास ये जुनून शुरुआत से नहीं था, लेकिन उन्होंने वक्त के साथ इसे हासिल किया.'


बाबर को नहीं पसंद कोहली के साथ तुलना


गौरतलब है कि बाबर को कोहली के साथ उनकी तुलना पसंद नहीं है. हाल ही में कोहली के साथ अपनी तुलना करने पर उन्होंने कहा था कि अगर उनकी तुलना करनी है तो कोहली से नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाजों से करें.


बाबर ने पाकिस्तानी मीडिया 'क्रिकेट पाकिस्तान' से बात करते हुए कहा, 'मैं विराट कोहली से अपनी तुलना नहीं चाहता. बेहतर होगा कि मेरी तुलना पाकिस्तानी लीजंड्स से की जाए. इंजमाम उल हक, जावेद मियांदाद, मोहम्मद यूसुफ और यूनिस खान से मेरी तुलना होनी चाहिए.'


यह भी पढ़ें-


अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर समेत इन क्रिकेटरों ने की जल्द सेहतमंद होने की दुआ


पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान कोरोना से संक्रमित, लखनऊ पीजीआई में हो सकते हैं एडमिट