पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के मंत्री चेतन चौहान का निधन, क्रिकेटर्स और फैंस ने दी श्रद्धांजलि
शुक्रवार रात चौहान की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा. लेकिन आज सुबह से उनकी हालात और ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद अंत में उनका निधन हो गया.
![पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के मंत्री चेतन चौहान का निधन, क्रिकेटर्स और फैंस ने दी श्रद्धांजलि Former cricketer and Uttar Pradesh minister Chetan Chauhan passes away पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के मंत्री चेतन चौहान का निधन, क्रिकेटर्स और फैंस ने दी श्रद्धांजलि](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/17000123/chetan-chauhan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत के पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश सरकार में एक कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का रविवार को कोविड -19 के कारण निधन हो गया, उनके छोटे भाई पुष्पेंद्र चौहान ने इसकी पुष्टि की. चौहान ने 40 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और विभिन्न क्षमताओं में दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट्स क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की भी सेवा की.
चौहान, जिन्होंने जो जुलाई में कोरोना पॉजिटिव हुए थे, अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए थे जब एक और संक्रमण ने उनके गुर्दे को प्रभावित किया और उन्हें ऑर्गन फेलियर हुआ. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद चौहान को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जब शुक्रवार रात चौहान की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा. लेकिन आज सुबह से उनकी हालात और ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद अंत में उनका निधन हो गया.
Sad news, never got an opportunity to see him play but heard a lot about Ex-Indian test opener #ChetanChauhan RIP Omshanthi ???????? pic.twitter.com/3I1Mctk4aN
— S.Badrinath (@s_badrinath) August 16, 2020
#ChetanChauhan’s passing is deeply saddening. It’s a great loss for his fans, the sports world and the country. Heartfelt condolences to his family. https://t.co/evYB7u4jey
— Dr. Ashwani Kumar (@DrAshwani_Kumar) August 16, 2020
No words. Very sad news.Such a nice human, you will be missed. #ChetanChauhan
— Chetan Sharma (@chetans1987) August 16, 2020
Saddened by the demise of indian test player #ChetanChauhan ji. Extending my condolences to his family. #rip
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 16, 2020
Really really sad to hear the passing of #ChetanChauhan. Sincere condolences. https://t.co/LalbL5TVIU
— Rahul Johri (@RJohri) August 16, 2020
Saddened to hear the passing of Chetan Chauhan. Fondly remember our conversations on the 2007/8 tour of Australia. Heartfelt condolences to his family. ????????
— Anil Kumble (@anilkumble1074) August 16, 2020
भारत के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 40 टेस्ट मैचों में 2084 रन बनाए और उनका सार्वाधिक स्कोर 97 रहा. करियर में बिना शतक लगाए (1969-1981) दो हजार रन बनाने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं. उन्होंने (1992-2007) 145 टेस्ट मैचों में 3154 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 99 रहा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)