नई दिल्लीः विराट कोहली के अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पहला टेस्ट खेलने के बाद भारत लौटने के फैसले की ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्रशंसा की थी. लेकिन सभी लोगों को उनका यह फैसला रास नहीं आया है. भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोशी ने कहा है कि कोहली के लिए "राष्ट्रीय कर्तव्य" किसी और चीज से पहले होना चाहिए.


दोशी ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर एक फेसबुक लाइव सेशन में कहा कि“ मेरे लिए, भारत की कप्तानी करना मेरे दिमाग में सबसे महत्वपूर्ण बात होगी. यह एक डूबता हुआ जहाज है. यह वह समय है जब उन्हें अपने कप्तान की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. यदि आप इस समय उसको छोड़ देते हैं तो आप बहुत सारे अनुत्तरित सवालों को अपने डिप्टी की साइड छोड़ रहे हैं. मैं केवल आशा और प्रार्थना करता हूं कि टीम इससे बाहर आने के लिए पर्याप्त करैक्टर दिखाए. ”


बोर्ड के लिए ऐसे नियम बनना संभव नहीं
भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 एकदिवसीय मैच खेलने वाले अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर रहे दोशी ने कहा कि क्रिकेट बोर्डों के लिए ऐसे नियम बनाना संभव नहीं है जो इस तरह खिलाड़ियों को रोके लेकिन यह इंडिजुअल पर निर्भर है कि वह क्या निर्णय ले. दोशी ने कहा कि अगर उन्हें इस तरह काफैसला लेना होता तो वे खुद कभी दौरा नहीं छोड़ेंते.

मेरे लिए राष्ट्रीय कर्तव्य सबसे पहले
दोशी ने कहा "मुझे पता है कि यह एक मॉर्डन फिनोमेना है जिसमें लोगों का मानना है कि बच्चे की डिलीवरी के समय उन्हें अपने परिवार और जीवनसाथी के साथ होना चाहिए. लेकिन जब आप नेशनल ड्यूटी पर होते हैं ... अगर मैं खुद को उनके जगह पर रखता हूं, तो मैं नहीं जाता. मेरे लिए नेशनल ड्यूटी (राष्ट्रीय कर्तव्य) सबसे पहले आता है. ”

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि “यह एक अत्यधिक व्यक्तिगत और इंस्टीट्यूशनल एप्रोच है. कानूनी तौर पर आप किसी को ऐसा करने से नहीं रोक सकते. क्रिकेट बोर्ड के पास ऐसे मौके के लिए यह कहने का नियम नहीं है कि खिलाड़ी अपनी पत्नी के पास नहीं जा सकते. व्यक्तिगत रूप से कहूं तो मैं नहीं जाता ”


यह भी पढ़ें-


सुनील गावस्कर का मतभेद की ओर इशारा, बोले- टीम इंडिया में अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नियम
क्या विराट कोहली का था इस एक्ट्रेस के साथ अफेयर? बाद में अभिनेत्री की उड़ी थी पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी की अफवाह