नई दिल्ली: कोरोनो वायरस के चलते जारी लॉकडाउन ने कई चीजों से लोगों को वंचित किया है. इस लॉकडाउन की वजह से लोगों को खुद का मनोरंजन करना मुश्किल हो रहा है. आईपीएल समेत खेल जगत के कई बड़े आयोजन इस महामारी की भेंट चढ़ गए हैं. वहीं डेविड वार्नर और केविन पीटरसन जैसे क्रिकेटर टिक टॉक वीडियो बनाकर अपने फैंस का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं.


इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक ट्रिकी वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में पीटरसन ने दिखाया कि उनकी गर्दन उनके शरीर से अलग हो गई है और उनका सिर अपने आप ही सीढ़ी से फिसल रहा है. उनके शरीर के बाकी हिस्से को एक स्थान पर स्थिर कर दिया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "क्या किसी और ने भी लॉकडाउन में अपना सिर खो दिया है."





क्रिकेटर से कमेंटेटर बने पीटरसन ने कोरोना वायरस महामारी का के सकारात्मक पक्ष ढूंढ निकाला है. ट्विटर पर उन्होंने कोरोना को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना के आने के बाद गाल पर किस करने और बिना किसी वजह के हाथ मिलाने की रस्में खत्म हो गई हैं.


बता दें कि इस लॉकडाउन के दौरान पीटरसन अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई लाइव सेशन कर चुके हैं. इन्हीं में से एक सेशन में उन्हें साथी कमेंटेटर पॉमी मबंगवा द्वारा भारतीय कप्तान कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के बीच चुनने के लिए कहा गया. पीटरसन ने भी बिना पलक झपकाए कोहली का समर्थन कर दिया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली के करीब भी नहीं आते हैं.


ये भी पढ़ें


मोहम्मद कैफ बोले- धोनी को साइड करना सही नहीं, उनका नहीं है कोई रिप्लेसमेंट

चक्रवात उम्पुन में सौरव गांगुली के घर में लगे पेड़ का हुआ ऐसा हाल, 'दादा' ने PHOTO शेयर कर दी जानकारी