यूपी के नोएडा का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का रात में बैग टांगकर सड़क पर दौड़ लगा रहा है. फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी ने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया. 19 साल के इस लड़के का नाम प्रदीप मेहरा है. विनोद कापड़ी ने आधी रात में इस लड़के को सड़क पर दौड़ते देखा, तो अपनी कार से उसे घर तक छोड़ने की पेशकश की. लेकिन पसीने से लथपथ होने के बावजूद लड़के ने इसे अपना डेली रूटीन बताया.


यह बोले केविन पीटरसन


सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन प्रदीप ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया जताई है. पीटरसन ने विनोद कापड़ी के इस वीडियो को कोट कर लिखा, "यह वीडियो आपके सोमवार की सुबह को बना देगा ! क्या शख्स है !" पीटरसन ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं और तमाम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय जाहिर करते हैं.






जानें क्या है पूरा मामला


फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी नोएडा से गुजर रहे थे. इस दौरान उनकी नजर एक लड़के पर पड़ी जो अपने कंधे पर बैग लिए भाग रहा था. डायरेक्टर ने उसे गाड़ी से घर छोड़ने का ऑफर दिया, लेकिन कई बार अनुरोध के बावजूद वह इसके लिए राजी नहीं हुआ. करीब रात के 11 बजे दौड़ते हुए इस शख्स से विनोद कापड़ी ने बातचीत की तो पता चला कि उसका नाम प्रदीप मेहरा है और वह मैकडॉनल्ड में काम करता है.


प्रदीप ने बताया कि वह सेना में भर्ती होना चाहता है इसलिए वह रोज अपनी शिफ्ट के बाद घर तक दौड़ कर जाता है. प्रदीप उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है. उसने बताया कि वह नोएडा में अपने भाई के साथ रह रहा है और उसकी मां अस्पताल में है. फिल्म निर्माता ने उसे डिनर करने का ऑफर दिया, लेकिन उसने कहा कि उसे घर जाकर अपने भाई के लिए भी खाना बनाना है. उसका भाई नाइट शिफ्ट करता है और अगर वह नहीं पहुंचा तो वह भूखा रह जाएगा. इस वीडियो को देखकर हर कोई प्रदीप भी तारीफ कर रहा है. 


यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: 26 दिन, बेहिसाब तबाही...यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले- रूस के साथ पूरा व्यापार बंद करे यूरोप


अफगानिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री अमेरिका में टैक्सी चलाने को मजबूर, कभी पेश किया था लाखों डॉलर का बजट