एक्सप्लोरर
Advertisement
अपने भविष्य पर अभी कोई फैसला नहीं लिया: एलिस्टर कुक
इंग्लैंड के बल्लेबाज एलिस्टर कुक का कहना है कि उन्होंने अपने भविष्य पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. वाका मैदान पर होने वाला एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच कुक के अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर का 150वां मैच होगा.
पर्थ: इंग्लैंड के बल्लेबाज एलिस्टर कुक का कहना है कि उन्होंने अपने भविष्य पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. वाका मैदान पर होने वाला एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच कुक के अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर का 150वां मैच होगा. वह गुरुवार से शुरू होने वाले टेस्ट में इस मुकाम को हासिल करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज होंगे. कुक 25 दिसम्बर को 33 साल के हो जाएंगे.
बीबीसी ने कुक के हवाले से लिखा है, "जाहिर तौर पर हर टीम में चर्चा होती है, सीनियर खिलाड़ी अपने अगले कदम के बारे में चर्चा करते हैं."
उन्होंने कहा, "मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकता. मैंने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है."
अभी तक हुए दो टेस्ट मैचों में कुक ने दो, सात, 37 और 16 के स्कोर किए हैं. वह बल्ले से टीम के लिए वो प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जैसे प्रदर्शन की उनसे उम्मीद थी.
उनके पूर्व साथी केविन पीटरसन और आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने भी हाल ही में कुक की आलोचना की थी.
इन बयानों पर कुक ने कहा, "दो मैचों में फैसले पर पहुंचना और इस तरह की टिप्पणी करना आसान होता है. मैंने 2014 से मिशेल जॉनसन को नहीं देखा. उनके लिए इस तरह के परिणाम पर फैसला लेना, सिर्फ खाली जगह को भरने जैसा है. मैंने बीते दिनों में काफी मेहनत की है. मैं अभी भी रनों का भूखा हूं."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
हेल्थ
Advertisement
अविनाश कुमारऑथर, पैरेंट इन एडॉप्शन
Opinion