Coronavirus: संक्रमण से बचने के लिए सचिन ने सुझाया उपाय, कहा-टेस्ट क्रिकेट से सीख लें
कोरोना वायरस से बचने के लिए सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट से सीख लेने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट धैर्यवान बनाता है.
नई दिल्ली: चीन से फैला कोरोना वायरस दुनिया में अपने पैर पसारता जा रहा है. इस वायरस की वजह से दुनियाभर में खेल के कई बड़े इवेंट्स को स्थगित कर दिया गया है. वहीं खेल जगत के कई दिग्गज अपने अपने तरीके से कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इससे बचने का एक अलग तरीका बताया है.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट एक कमाल का खेल है, लेकिन जब से टी-20 का दौर शुरू हुआ है तब से टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता में कमी आई है. इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रही है और इस समय हम सभी को क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप से सीख लेने की जरूरत है.
सचिन ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट आपको पेशंस रखने की ताकत प्रदान करता है. जब बल्लेबाज पिच या गेंदबाज को परख नहीं पाता तो ऐसे में बल्लेबाज रक्षात्मक तरीके से खेलता है. उसी तरह कोरोना वायरस बचने के लिए हमें पेशंस रखने की जरूरत है. सचिन ने कहा क्रिकेट को लेकर कभी ऐसा होगा मैंने ये कभी नहीं सोचा था. देश और दुनियाभर में क्रिकेट थम सा गया है.
वहीं सचिन के अलावा हरभजन सिंह, युवराज सिंह, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे कई भारतीय क्रिकेटरों ने लोगों से एक साथ आने और इस वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने का आग्रह किया. उन्होंने देश भर के डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा कर्मचारियों के प्रयासों की भी प्रशंसा की, जो वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए बिना सोचे-समझे काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
कोरोना नहीं बल्कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए वॉर्नर ने द हंड्रेड से लिया नाम वापस Covid-19: ऑस्ट्रेलियाई लोगों की मदद के लिए सामने आए शेन वॉर्न, 708 के तहत बनाएंगे सैनेटाइजर