रांची: कोरोना वायरस के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट पर लगे ब्रेक के कारण पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी अक्सर अपने परिवार के साथ वक्त बिताते नज़र आते हैं. लॉकडाउन के दौरान धोनी कभी अपनी बेटी के साथ खेलते दिखे तो कभी अपनी बाइक की सवारी करते दिखे. लेकिन अब ट्रैक्टर चलाकर ऑर्गेनिक खेती करते उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में धोनी अपने नए लुक में नज़र आ रहे हैं.


ट्रैक्टर चलाते नज़र आए एमएस धोनी


वीडियो में धोनी अपने खेत में ट्रैक्टर चलाते नज़र आ रहे हैं. बता दें कि धोनी ने कुछ समय पहले ही ये ट्रैक्टर खरीदा था, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी. इंस्टाग्राम पर धोनी भक्त नाम के अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है.





2019 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं धोनी 


गौरतलब है कि आखिरी बार धोनी 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के लिए खेलते दिखे थे. इसके बाद से ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. इसी कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था. इस बीच कई बार धोनी के संन्यास लेने की खबरों ने भी जोर पकड़ा, लेकिन धोनी ने कभी अपने संन्यास पर कुछ नहीं बोला. माना जा रहा था कि धोनी IPL 2020 से भारतीय टीम में वापसी करेंगे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, आईपीएल पर लगे ब्रेक के कारण धोनी का इंटरनेशनल करियर भी खतरे में पड़ गया है.


यह भी पढ़ें- 


एक खराब सीरीज के बाद भारतीय टीम से बाहर हुआ था यह दिग्गज बल्लेबाज़, अब कही ये बड़ी बात


प्रज्ञान ओझा बोले- ऑफ द फील्ड बेहद अलग स्वभाव के थे अनिल कुंबले