नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण हर कोई इस वक्त डरा हुआ है. तमाम उपायों के बाद भी इसका प्रसार तेज़ी से फैल रहा है. इस संक्रमण ने अब क्रिकेट खिलाड़ियों को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. खबर मिली है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में यूपी में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री पद पर कार्यरत चेतन चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. चेतन को आज लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है.


आज होगा परिवार वालों का कोरोना टेस्ट


बता दें कि चेतन पिछले कई दिनों से बीमार थे, उनमें कोरोना के लक्षण भी थे. इसके बाद कल सुबह उनका कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया. अब चेतन के परिवार और उनसे मिले अन्य लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. इसके साथ ही चेतन से हाल ही में मिलने वाले लोगों को और उनके परिवार के लोगों को आइसोलेशन में रखने की तैयारी भी की जा रही है.


उत्तर प्रदेश में लागू है लॉकडाउन


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां 10 जुलाई रात 10 बजे से 55 घंटों का लॉकडाउन लागू कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक, राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 33,700 पहुंच गई है. वहीं इस महामारी से अब तक 889 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.


ऐसा रहा चेतन चौहान का इंटरनेशनल करियर


चेतन ने अपने इंटरनेशनल करियर में दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर के साथ कई यादगार पारियां खेली हैं. गावस्कर के साथ चेतन का तालमेल गज़ब का था. अपने 12 साल के करियर में चेतन ने 12 टेस्ट और सात वनडे खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2,084 और 153 रन बनाए.


यह भी पढ़ें- 


अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर समेत इन क्रिकेटरों ने की जल्द सेहतमंद होने की दुआ


खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- भारत में लोगों के बीच खेल की समझ ना के बराबर