Singer KK Death: मशहूर सिंगर केके के निधन पर वीरेन्द्र सहवाग समेत कई क्रिकेटरों ने जताया दुख, पढ़ें किसने क्या कहा
KK Death: मशहूर सिंगर केके के निधन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण समेत कई दिग्गज हस्तियों ने शोक जताया है. वहीं, क्रिकेट कमेंटटर हर्षा भोगले ने भी ट्वीट किया है.
Reaction On KK Death: मंगलवार रात मशहूर सिंगर केके का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि कोलकाता के एक कॉलेज में पररमेंस के बाद वह अपने होटल पहुंचे. होटल पहुंचने के बाद अपने बेड पर गिर गए. जिसके बाद उन्हें CMRI हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 53 साल के इस सिंगर ने कई हिट गाने दिए. लेकिन अचानक मौत की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. देश के जाने-माने हस्तियों के अलावा खेल जगत के दिग्गजों ने भी केके के निधन पर शोक जताया है. वीरेन्द्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण जैसे क्रिकेटरों ने केके के निधन पर शोक जताया है. इसके अलावा मशहूक क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर शोक जताया है.
वीरेन्द्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ने किया ट्वीट
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग अपने ट्वीट में लिखा कि कोलकाता में अपने शो के दौरान सिंगर केके नीचे गिर गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. यह बहुत दुखद खबर है. जिंदगी बहुत अनिश्चित है. इस बेहद मुश्किल वक्त में उसके परिवार के लोगों और दोस्तों के लिए सहानभूति. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा कि बेहतरीन सिंगर केके की मौत की खबर बेहद दुखद है. लेकिन वह अपने संगीत के जरिए हमेशा जिंदा रहेंगे. इसके अलावा भी कई अन्य क्रिकेटरों ने केके के निधन पर शोक जताया है. मशहूर क्रिकेट कमेंटटर हर्षा भोगले ने अपने ट्वीट में लिखा कि केके के निधन पर यकीन करना मुश्किल है. उसके साथ मेरी कई यादें हैं. हमने इस्तांबुल में उसके साथ काफी वक्त बिताया है. वह बहुत ही शानदार और ठंडे मिजाज के इंसान थे.
Tragic to hear about the passing away of KK after falling ill while performing in Kolkata. Another reminder of how fragile life is. Condolences to his family and friends. Om Shanti. pic.twitter.com/43B3dzykP3
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 31, 2022
Saddened by the untimely demise of a wonderful Singer, KK. He will live on through his music.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) May 31, 2022
My heartfelt condolences to his family and friends. Om Shanti🙏🏼 pic.twitter.com/5V7FybYMnQ
Can't believe we have lost KK! Such happy memories of his fabulous performances and time spent together in Istanbul. Such a cool, chilled out person. @vikramsathaye @mandybedi @BhogleAnita
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 31, 2022
Rest in peace, KK. 🙏 pic.twitter.com/j6kWZWOcYZ
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 31, 2022
“𝘏𝘶𝘮, 𝘳𝘢𝘩𝘦 𝘺𝘢 𝘯𝘢 𝘳𝘢𝘩𝘦 𝘺𝘢𝘢𝘥 𝘢𝘢𝘺𝘦𝘯𝘨𝘦 𝘺𝘦 𝘱𝘢𝘭…”
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 31, 2022
Shocking news coming in from Kolkata. Rest In Peace KK 💐
Deeply saddened by the passing of KK. Condolences to his family and friends. 🙏🏽
— Anil Kumble (@anilkumble1074) June 1, 2022
कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ी तबीयत
गौरतलब है कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके इस दुनिया में नहीं रहे. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर बाद उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि कोलकाता में केके के कॉन्सर्ट को सुनने के लिए उनके फैंस की भीड़ लगी थी. वो अपनी गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहे थे, लेकिन तभी 53 साल के केके की तबीयत बिगड़ने लगी, कहा तो ये भी जा रहा है कि उन्हें गाना गाने के दौरान दर्द सा होने लगा था. वहां से आई तस्वीरों में भी वो मंच पर बेचैन भी नज़र आए. उनके शरीर से पसीना भी छूटने लगा था. इस दौरान उन्होंने तौलिया लिया और अपना पसीना भी पोंछने की कोशिश की. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, उन्हें पहले होटल ले जाया गया, जहां उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और वो फर्श पर ही गिर पड़े.
ये भी पढ़ें-