न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने आईपीएल 2021 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट को लेकर चिंता जाहिर की है. टीम ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए केदार जाधव, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन, पीयूष चावला, मुरली विजय और मोनू सिंह सहित कुल छह खिलाड़ियों रिलीज किया है.


सीएसके ने पिछले कुछ सीजन में युवा खिलाड़ियों पर अनुभव करने को प्राथमिकता दी है. इसके बाद 2018 के सीजन में टीम विजेता बनी और 2019 में एक साल बाद उपविजेता रही और पिछले सीजन में टीम ने वापसी की. कप्तान एमएस धोनी ने टीम में नए चेहरों को लाने की बात कही है. हालांकि स्टायरिस का मानना है कि रिलीज किए गए छह खिलाड़ियों को देखकर धोनी की ओर से हाईलाइट किए गए प्रपज का समाधान दिखाई नहीं देता.

अनुभवी खिलाड़ियों पर रहा है टीम का भरोसा
स्टायरिस ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा “मुझे लगता है कि उनके हाथ थोड़े बंधे हुए हैं. हकीकत में, पिछले तीन वर्षों से ओल्ड इज गोल्ड की स्टोरीलाइन रही है और यह सीएसके के पास है. टीम हमेशा वापसी करती रही है. लेकिन अभी युवा पीढ़ी को आगे लाने की जरूरत है, एमएस धोनी ने भी इसको मेंशन किया है और उन्होंने टीम युवा पीढ़ी को सौंपने की बात कही. यह चीज कहां आई है, मुझे पता नहीं.”


टीम बड़ी मुसीबत में नजर आती है
स्टायरिस ने आगे कहा “मुझे लगता है कि वे बड़ी मुसीबत में हैं. उनके ओर से रिलीज किए गए खिलाड़ियों में ओल्डर प्लेयर्स के होने की उम्मीद थी. मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ी टीम में हैं , लेकिन रीढ़ कौन हैं? सीएसके के लिए रीढ़ का काम कौन करेगा? जब आप टॉप ऑर्डर को देखते हैं, तो वे बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि सीएसके के पास उनके आगे बहुत काम करना है. ऑक्शन इसका एक बड़ा पार्ट है. यह इस साल के लिए ही नहीं, बल्कि अगले साल भी है. ”


ऑक्शन में समझदारी से चुनने होंगे खिलाड़ी
स्कॉट स्टायरिस ने यह बात तब कही है सीसके ने एक बार फिर अंबाती रायडू, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस और ड्वेन ब्रावो जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा कर रही है. ऐसे में टीम के लिए 15 फरवरी के लगभग होने वाला आईपीएल का ऑक्शन बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. इसमें सात घरेलू और एक विदेशी खिलाड़ी के स्लॉट भरने के लिए टीम को समझदारी से काम करने की आवश्यकता होगी.

यह भी पढ़ें-
IND vs AUS: गाबा टेस्ट में जीत के हीरो रहे सिराज बोले- मां ने किया पिता के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित


युवराज ने शेयर किया भरतनाट्यम स्टाइल में गेंदबादी कर रहे शख्स का वीडियो, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप