पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा कि सीनियर टीम में खेलने वाले युवा खिलाड़ियों को तैयार करने का काफी क्रेडिट द्रविड़ को जाता है. इंजमाम ने यह बात भारतीय टीम में विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों के नहीं होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीतने के बाद कही है.
द्रविड़ फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के चीफ हैं. द्रविड़ ने 2016 से 2019 के बीच भारत ए और अंडर -19 टीम को चार साल कोचिंग दी. उनके अंडर में दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और अंडर -19 टीम ने 2018 में विश्व कप जीता.इंजमाम ने भारतीय क्रिकेट के लिए द्रविड़ के काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सबसे बड़ी ताकत खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाना था, जिसके बिना टेस्ट सीरीज में जीत संभव नहीं होती.
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सीरीज जीतना काफी कठिन
अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए एक वीडियो में इंजमाम ने कहा "ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज जीतना सबसे कठिन है. मैंने अपने जीवन में कभी भी भारतीय टीम जैसी युवा टीम नहीं देखी, जो ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर हरा सके. मैं सोच रहा था कि यह कैसे हुआ और मुझे एहसास हुआ कि ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर ने 2016 में अंडर-19 विश्व कप खेला था
इंजमाम ने आगे कहा, "शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ ने 2018 में अंडर -19 विश्व कप खेला. मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल ने भारत ए के लिए काफी क्रिकेट खेली है."
द्रविड़ ने खिलाड़ियों को मानसिक रूप से भी मजबूत बनाया
इंजमाम ने कहा "अंडर-19 से भारत ए और भारत ए से राष्ट्रीय टीम तक की इस जर्नी में मैंने रिलाइज किया कि इन लोगों ने राहुल द्रविड़ के जरिए अपने बेस को इंप्रवू किया .द्रविड़ की ताकत ... जिस कारण से उन्हें द वॉल कहा जाता था क्योंकि वह एक स्ट्रोंग डिफेंस था. वह हर हालत में खेल सकता था, मानसिक रूप से इतना मजबूत था कि वह किसी भी स्थिति में खुद को एडजस्ट कर सकता था. द्रविड़ ने इन खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए काम किया."
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने में इन खिलाड़यों का काफी योगदान रहा है. शुभमन गिल ने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में दो अर्धशतक बनाए. ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें-
IND vs AUS: गाबा टेस्ट में जीत के हीरो रहे सिराज बोले- मां ने किया पिता के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित
युवराज ने शेयर किया भरतनाट्यम स्टाइल में गेंदबादी कर रहे शख्स का वीडियो, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप