नई दिल्लीः क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अपनी स्पीड और आक्रामक रवैये के लिए जाना जाता है. वहीं भारतीय टीम के साथ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की मैदानी जंग जगजाहिर है. फिलहाल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर क्रिकेट से संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की प्रशंसा करते देखा जा सकता है.


शोएब अख्तर को सोशल मीडिया पर अपने विचारों को खुल कर रखने के लिए जाना जाता है. हाल ही में शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ की है. उन्होंने ट्विटर पर अपने एक फॉलोवर्स के सवाल का जवाब देते हुए एमएस धोनी की तारीफ में कहा कि यह एक पूरे युग का नाम है.





दरअसल शोएब अख्तर ट्विटर पर #AskShoaibAkhtar के जरिए अपने फैंस के साथ सवाल-जवाब करने के लिए जुड़े थे. जिस दौरान उनके फैंस उनसे सवाल कर अपना जवाब पा सकते थे. इस दौरान एक फॉलोवर ने उनसे महेन्द्र सिंह धोनी के बारे में सवाल किया. जिस पर जवाब देते हुए शोएब अख्तर ने लिखा 'यह एक पूरे युग का नाम है.' जिसके सोशल मीडिया पर उनकी काफी सराहना हो रही है.





बता दें कि महेन्द्र सिंह धोनी ने बीते साल 15 अगस्त को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. भारत को ICC के तीन बड़े खिताब दिलाने का रिकॉर्ड उनके नाम पर ही है. उन्होंने साल 2011 में वनडे विश्व कप, साल 2007 में टी20 विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भारत के नाम की थी.


इसे भी पढ़ेंः
अस्पताल में भर्ती सौरव गांगुली पर कीर्ति आजाद का विवादित ट्वीट, फैंस हुए नाराज


IND v AUS: सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया पर लगा पहरा, होटल के बाहर नहीं जा सकेंगे खिलाड़ी