पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज दानिश कनेरिया ने अब पीसीबी पर लगाया ये आरोप
पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 261 विकेट ले चुके पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं इस बार उन्होंने पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाए हैं.
![पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज दानिश कनेरिया ने अब पीसीबी पर लगाया ये आरोप Former Pakistani bowler Danish Kaneria now accuses PCB पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज दानिश कनेरिया ने अब पीसीबी पर लगाया ये आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/27155854/DANISHKANERIA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पिछले दिनों शोएब अख्तर के बयान के बाद सुर्खियों में आए पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज दानिश कनेरिया ने एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार कनेरिया ने पीसीबी और पाकिस्तान पर आरोप लगाए हैं. क्रिकेट में प्रतिबंध लगने के बाद पाकिस्तान सरकार और पीसीबी दोनों ने ही मेरी कोई मदद नहीं की.
स्पॉट फिक्सिंग के कारण क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंध झेल रहे पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पीनर दानिश कनेरिया ने ट्वीट के जरिए पीसीबी के साथ-साथ पाकिस्तान पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, "जब मुझ पर क्रिकेट में आजीवन बैन लगने के बाद पाकिस्तान और तत्कालीन पाकिस्तान सरकार ने मेरी कोई मदद नहीं की, जबकि मेरी जैसी स्थिति वाले कई खिलाड़ी टीम में खेल रहे हैं. उन्हें टीम में लिया गया साथ ही उन्हें सम्मान भी दिया गया."
हालांकि उन्होंने ये ट्विटर पर ये भी लिखा, पाकिस्तान की जनता ने उनसे कभी मुस्लिम प्रधान देश में हिंदू होने पर सौतेला व्यवहार नहीं किया, लेकिन उन्होंने पीसीबी और पाकिस्तान सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर की. कनेरिया के इस ट्वीट को लोगों ने खूब शेयर किया और काफी कमेंट्स भी किए.
The people of Pakistan never discriminated against me on the basis of religion. I am proud that I played for Pakistan with honesty. Now, it is in the hands of my country's government @pid_gov @ImranKhanPTI and @TheRealPCB to decide my fate. 2/n
— Danish Kaneria (@DanishKaneria_) December 28, 2019
आपको बतादें कि पिछले दिनों पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दानिश कनेरिया को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने के कहा था पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी दानिश कनेरिया के हिंदू होने की वजह से उनके साथ खाना नहीं खाते थे. वहीं कनेरिया ने भी शोएब की इस बात का समर्थन किया था.
ये भी पढ़ें
शोएब अख्तर ने वसीम अकरम का वीडियो किया शेयर, लिखा- हमें बदलाव की जरूरत है धोनी के भविष्य के प्लान पर बोले गांगुली- उन्होंने कप्तान और कोच से इस बारे में जरूर बात की होगीट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)