नई दिल्ली: पिछले दिनों शोएब अख्तर के बयान के बाद सुर्खियों में आए पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज दानिश कनेरिया ने एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार कनेरिया ने पीसीबी और पाकिस्तान पर आरोप लगाए हैं. क्रिकेट में प्रतिबंध लगने के बाद पाकिस्तान सरकार और पीसीबी दोनों ने ही मेरी कोई मदद नहीं की.


स्पॉट फिक्सिंग के कारण क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंध झेल रहे पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पीनर दानिश कनेरिया ने ट्वीट के जरिए पीसीबी के साथ-साथ पाकिस्तान पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, "जब मुझ पर क्रिकेट में आजीवन बैन लगने के बाद पाकिस्तान और तत्कालीन पाकिस्तान सरकार ने मेरी कोई मदद नहीं की, जबकि मेरी जैसी स्थिति वाले कई खिलाड़ी टीम में खेल रहे हैं. उन्हें टीम में लिया गया साथ ही उन्हें सम्मान भी दिया गया."


हालांकि उन्होंने ये ट्विटर पर ये भी लिखा, पाकिस्तान की जनता ने उनसे कभी मुस्लिम प्रधान देश में हिंदू होने पर सौतेला व्यवहार नहीं किया, लेकिन उन्होंने पीसीबी और पाकिस्तान सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर की. कनेरिया के इस ट्वीट को लोगों ने खूब शेयर किया और काफी कमेंट्स भी किए.





आपको बतादें कि पिछले दिनों पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दानिश कनेरिया को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने के कहा था पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी दानिश कनेरिया के हिंदू होने की वजह से उनके साथ खाना नहीं खाते थे. वहीं कनेरिया ने भी शोएब की इस बात का समर्थन किया था.


ये भी पढ़ें


शोएब अख्तर ने वसीम अकरम का वीडियो किया शेयर, लिखा- हमें बदलाव की जरूरत है

धोनी के भविष्य के प्लान पर बोले गांगुली- उन्होंने कप्तान और कोच से इस बारे में जरूर बात की होगी