लाहौर: पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वह भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों को कोचिंग देने को तैयार हैं. सोशल नेटवर्किंग एप हेलो को दिए इंटरव्यू में अख्तर ने कहा कि वह कभी भी अपना अनुभव साझा करने को तैयार रहते हैं और अगर उन्हें भारतीय गेंदबाजों को कोचिंग देने का मौका मिलता है तो वह ज्यादा खुश होंगे.


अख्तर से जब पूछा गया कि क्या वह भारतीय गेंदबाजों को कोचिंग देने को तैयार हैं तो उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर. मेरा काम जानकारी साझा करना है. मैंने जो सीखा है वह इल्म है और मैं इसे आगे बढ़ाऊंगा. मैं मौजूदा समय से ज्यादा आक्रामक, तेज और ज्यादा बोलने वाले गेंदबाज बना सकता हूं."


इससे पहले अख्तर ने कोरोना वायरस के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का प्रस्ताव रखा था जिसे कई दिग्गज क्रिकेटरों ने नकार दिया था और कहा था कि यह क्रिकेट पर बात करने या खेलने का नहीं है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हालांकि अख्तर का समर्थन किया था.


बता दें एक बार पहले शोएब अख्तर ने अपनी चाहत का इजहार करते हुए कहा कि वह विराट कोहली को गेंदबाजी कराना चाहते हैं. लेकिन शायद अब ये मुश्किल है. क्योंकि शोएब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वहीं कोहली अपनी शानदार बल्लेबाजी से दुनियाभर में लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.


शोएब ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से तुलना करने पर भारतीय रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ बताया.


'स्टार वॉर्स डे' पर ICC ने शेयर किया मजेदार वीडियो, 'तलवार' से चौके जड़ रहे विराट, गेल जैसे दिग्गज


साहा और पंत में किसे मिले टेस्ट टीम में मौका? सचिन तेंदुलकर ने रखी अपनी राय