नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और कगिसो रबाडा के बीच चल रहे विवाद में अब भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम सामने आ रहा है. साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिन गेंदबाज पॉल हैरिस ने विराट कोहली को लेकर कहा है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर कोहली ने 'जोकर' की तरह व्यवहार किया था लेकिन आईसीसी ने उस पर कोई एक्शन नहीं लिया.







 

साउथ अफ्रीका के लिए 37 टेस्ट मैच खेल चुके हैरिस का यह बयान तब आया है जब आईसीसी ने रबाडा पर दो मैचों का बैन लगा दिया गया. हैरिस ने कहा, 'आईसीसी को रबाडा के साथ शायद कोई अलग ही परेशानी है इसलिए उस पर बैन लगाया गया है जबकि बाकियों ने रबाडा से कई गुणा ज्यादा मैदान पर अनुचित व्यवहार किया है.'


रबाडा को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट लेने के बाद अनुचित और जानबूझकर शारीरिक संपर्क करने का दोषी पाया गया.


आरोप को मानने से इंकार के बाद अनुशासनात्मक सुनवाई में रबाडा पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और तीन डिमेरिट अंक दिए गये जिससे उनके कुल आठ डिमेरिट अंक हो गये और इससे वह खुद ही दो मैचों के लिए बैन हो गये हैं.


रबाडा पर मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान डेविड वार्नर को आउट करने के बाद उनके चेहरे के पास आकर जोर से चिल्लाने का आरोप लगा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. इस मामले में उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत का जुर्माना और एक डिमेरिट अंक दिया गया.


मैच रेफरी जेफ क्रो ने कहा, ‘‘ मैंने पाया कि रबाडा और स्मिथ में शारीरिक संपर्क हुआ था और मेरे विचार से रबाडा का ऐसा करना अनुचित था और यह उन्होंने जानबूझकर किया था. उनके पास संपर्क से बचने का अवसर था और मुझे इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि यह सब दुर्घटनावश हुआ. ’’