Rudi Koertzen Death in Car Accident: साउथ अफ्रीका के जाने-माने पूर्व अंपायर रूडी कोएर्टजन का कार हादसे में जान चली गई. रूडी 73 साल के थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार रूडी कोएर्टजन केपटाउट से नेल्सन मंडेला बे स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार जिससे वह सफर कर रहे थे वह सामने से आ रही दूसरे वाहन से टकरा गई. हादसा इतना भयंकर था कि रूडी की मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार को रिवर्सडेल नामक इलाके में हुई. इस हादसे में अंपायर कोएर्टजन के अलावा दो और लोगों की भी जान चली गई.


दुनिया के बेस्ट अंपायर में होती थी गिनती
साउथ अफ्रीका के अंपायर रूडी कोएर्टजन की गिनती दुनिया के बेस्ट अंपायरों में की जाती थी. वह सालों तक आईसीसी के अंपयरों के एलीट पैनल में भी शामिल रहें. रूड़ी की अचानक हुई मौत के बाद क्रिकेट समेत पूरे खेल जगत में शोक की लहर है. वहीं रूड़ी को सम्मान देते हुए अब साउथ अफ्रीकी टीम अगले इंटरनेशनल मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेगी.


100 से ज्यादा टेस्ट मैच में की थी अंपायरिंग
रूडी 1997 में आईसीसी में फुल टाइम नियुक्त किए गए. उन्होंने स्टीव बकनर के बाद 200 से अधिक वनडे औऱ 100 से ज्यादा टेस्ट मैच में अंपायरिंग की थी. रूडी कर्टजन 2003 और 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल में थर्ड अंपायर की भूमिका भी निभा चुके थे. वहीं उन्होंने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लिया था. आपकों बता दें कि रूड़ी का इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायरिंग डेब्यू भारत के खिलाफ हुआ था. उस वक्त भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए गई थी. आज उनके अचानक हुई मौत ने पूरे खेल जगत को सदमे में डाल दिया है.


यह भी पढ़ें:


CWG 2022: इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया, इन खेलों में किसी को नहीं थी मेडल की उम्मीद


Video: अस्पताल में भर्ती Shoaib Akhtar हुए इमोशनल, 11 साल बाद बताया क्यों लिया था क्रिकेट से संन्यास