Olympian Usain Bolt: दुनिया के सबसे तेज धावकों में से एक जमैका के उसैन बोल्ट अचानक कंगाल हो गए हैं. उनकी अब तक की कमाई और रिटायरमेंट का मिला पैसा सब  गायब हो गया. लंदन से लेकर बीजिंग ओलंपिक तक रेस में नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले उसैन बोल्ट के साथ जो कुछ उसे जानकर होश उड़ जाएंगे. उन्होंने ओलंपिक खेलों में दुनिया के दिग्गज धावकों को पीछे छोड़ते हुए 8 बार गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे. अब रिटायरमेंट के बाद वह फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वह अपने किसी रिकॉर्ड को लेकर नहीं बल्कि गड़बड़ी के वजह से हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उसैन बोल्ट के खाते से 98 करोड़ रुपये उड़ गए हैं. 


निवेश कंपनी का मामला


उसैन बोल्ट के इनवेस्टमेंट अकाउंट से 98 करोड़ रुपये हवा हो गए. उनका यह खाता स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड (SSL) कंपनी के साथ था. एसोसिएएट प्रेस के मुताबिक, यह जमैका की एक निवेश कंपनी है. उधर बोल्ट के वकील ने कंपनी को लेटर भेजकर उनके पैसे लैटाने को कहा है. वकील ने लेटर में लिखा, अगर यह सच है, हालांकि ऐसा न हो. हमारे ग्राहक के साथ धोखाधड़ी या चोरी जैसा अपराध किया गया है. 


केस करने को बोले वकील


दरअसल 11 जनवरी को उसैन बोल्ट को पता चला कि उनका फंड गायब हो गया है. वहीं बीते बुधवार को उनके वकील ने कंपनी से पैसों की मांग की. वकील ने कहा, अगर कंपनी 10 दिन के अंदर पैसे वापस नहीं देती तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. जबकि एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, यह शर्त 8 दिन की रखी गई है. अगर कंपनी ने निर्धारित दिनों में पैसा वापस नहीं किया तो उसैन बोल्ट की योजना मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की है. बोल्ट के खाते में करीब 12.8 मिलयन डॉलर थे. वकील के मुताबिक अब उनके खाते में सिर्फ 12 हजार डॉलर बचे हैं. हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.


यह भी पढ़ें : Bajrang Punia ने किया बड़ा दावा, 'विदेश भाग सकते हैं कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह'