पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moose Wala ) की 29 मई रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद पूरी दुनिया में उनके फैंस दुखी हैं और वो पंजाब सरकार से दोषियों को कड़ी-कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं,  सिद्धू मूसेवाला की मौत पर भारतीय मूल के रेसलर जिंदर महल (Jinder Mahal) ने भी दुःख जताया है. जिंदर महल (Jinder Mahal) WWE चैंपियन भी रह चुके हैं. 


सिद्धू मूसेवाला की मौत पर जताया दुःख


जिंदर महल ने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर दुःख जताते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की थी. जिसमे उन्होंने इस घटना को लेकर दुःख जताया था और लिखा था कि हमने मूर्खतापूर्ण हिंसा में इस टैलेंटेड आर्टिस्ट को खो दिया. R.I.P Sidhu. 


बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा वापस लिए जाने के 24 घंटे से भी कम समय में गायक से अभिनेता-राजनेता बने सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा में गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. वो सिर्फ 27 वर्ष के थे. वह अपने वाहन में यात्रा कर रहे थे, उसी दौरान हमलावरों ने गायक और उनके दो दोस्तों पर गोली चला दी. उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. 


हाल में ही लड़ा था विधानसभा चुनाव 


दुनियाभर में प्रशंसकों के साथ एक शीर्ष पंजाबी रैप गायक के अपने प्रसिद्ध टैग को पीछे छोड़ते हुए मूसेवाला ने 20 फरवरी के विधानसभा चुनाव के लिए मानसा से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अपनी चुनावी शुरुआत की थी. वह मूल रूप से मूसा गांव के थे. मूसेवाला अपने चुनाव प्रचार के दौरान अपने गीत गाते थे और मतदाताओं के साथ अनगिनत सेल्फी के लिए पोज देने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी.


अपने नामांकन हलफनामे के अनुसार 7.87 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ, गायक से राजनेता बने,मूसावाला खुली जीप पर सवारी करना पसंद करते थे.उन पर चार आपराधिक मामले थे, जिनमें दो अश्लील दृश्यों के लिए थे.


(इनपुट: एजेंसी)


यह भी पढ़ें : 


IPL 2022 Final मैच में रिपीट हुआ 2011 का ऐतिहासिक पल, 7 नंबर की जर्सी ने छक्का लगाकर दिलाई जीत


पूर्व भारतीय दिग्गज का हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी में रोहित शर्मा जैसी कप्तानी की काबिलियत