Sara Lee Autopsy Report: महज 23 साल की उम्र में WWE में सनसनी मचाने वाली सारा ली का पिछले साल अक्टूबर में निधन हो गया था. वह महज 30 साल की थीं. उनकी इस संदिग्ध मौत को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. ऑटोप्सी रिपोर्ट के दस्तावेजों में सामने आया है कि उन्होंने सुसाइड किया था. बेक्सर काउंटी मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस के दस्तावेजों की छानबीन के बाद TMZ स्पोर्ट्स ने यह खुलासा किया है.


दस्तावेजों के मुताबिक, सारा ने शराब और गोलियों का घातक मिश्रण लिया था. उनके शरीर और सिर पर जो चोट और खरोंच के निशान थे, उनके बारे में कहा गया है कि ये निशान नशे में होने के कारण बार-बार गिरने के चलते हुए होंगे. इसके साथ ही दस्तावेजों में यह भी सामने आया है कि जहां उनकी मौत हुई थी, वहां पर मौत से पहले सुसाइड पत्र भी लिखे गए थे.






सारा ली को पिछले साल संदिग्ध हालत में मृत पाया गया था. इसके बाद से ही उनकी मौत को लेकर सच सामने आने का इंतजार था. 7 महीने पहले जब उनकी अचानक मौत हुई थी तो हर कोई हैरान था. सोशल मीडिया पर उन्हें खूब याद किया गया था. WWE ने उनके निधन पर लिखा था कि सारा ली स्पोर्ट्स-एंटरटेनमेंट की दुनिया को हमेशा प्रोत्साहित करती रहेंगी. WWE की संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्त और फैंस के साथ हैं.


रेसलर कोरी वेस्टन से रचाई थी शादी
सारा ने साल 2015 में WWE Tough Enough टाइटल जीता था. 2016 में उन्होंने WWE छोड़कर व्यक्तिगत तौर पर अपनी पहचान बनाई. साल 2017 में उन्होंने रेसलर कोरी वेस्टन (वेस्ले ब्लैक) से शादी रचाई. सारा और कोरी तीन बच्चों के माता-पिता थे. सारा ने जब दुनिया को अलविदा कहा था तो कोरी वेस्टन ने भी सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया था.


यह भी पढ़ें...


Lucknow Pitch IPL 2023: जल्दबाजी में हुआ रिनोवेशन पड़ गया उल्टा, अब फिर से तैयार की जा सकती है लखनऊ की पिच