जोहानसबर्ग: पहले दोनों टेस्ट मुकाबले जीतकर सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम को अंतिम टेस्ट से पहले एक झटका लगा है. आखिरी मुकाबले में कुछ नया प्रयोग करने की से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए मुसीबत उबर आई है.

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज टेम्बा बावुमा भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वह दाहिने हाथ की उंगली में फ्रेंक्चर के कारण तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं.

उनकी चोट को ठीक होने में तीन से चार सप्ताह का समय लगेगा. चोटिल होने के बावजूद वो टेस्ट टीम के साथ बने रहेंगे. चयनकर्ता जल्द ही उनके विकल्प का ऐलान करेंगे.

बावुमा टीम के साथ मौजूद हैं लेकिन पहले दोनों मुकाबलों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी. दक्षिण अफ्रीका के पास हालांकि थेयुनिस डे ब्रूने के रूप में एक बल्लेबाज है. उन्होंने भी अभी तक इस सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला है.

दक्षिण अफ्रीका तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पर 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. अब भारतीय टीम 24 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे मुकाबले में सीरीज़ में अपनी साख बचाने के इरादे से उतरेगी.