खेलों में जारी है रूस का बहिष्कार, अब फीफा वर्ल्ड कप 2022 से हटाने की उठी मांग
फ्रांस फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष ने रूस को इस साल होने वाले फीफा वर्ल्ड कप से बाहर करने की मांग की है.
यूक्रेन (Ukraine) पर हमले का परिणाम रूस (Russia) को कई चीजों में भुगतना पड़ रहा है. अंतराष्ट्रीय समुदाय में तो वह अलग-थलग हो ही गया है. इसके साथ ही कई आर्थिक प्रतिबंध भी रूस पर लगाए जा रहे हैं. इन सब के बीच खेलों में भी इस हमलावर देश का बहिष्कार जारी है. हाल ही में फ्रेंच फुटबॉल फेडरेशन (French Football Federation) के अध्यक्ष नोएल ले ग्रेत ने रूस को फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) से बाहर करने की मांग की है.
फ्रांस के 'ले पारिसिन' न्यूजपेपर के साथ बातचीत में नोएल ने कहा है, 'खेलों की दुनिया, खासकर फुटबॉल इस घड़ी में उदासीन नहीं रह सकता. मैं फीफा वर्ल्डकप 2022 से रूस के बाहर निकाले जाने का विरोध नहीं करूंगा.
पोलैंड, स्वीडन और चेकगणराज्य के रूस के खिलाफ वर्ल्ड कप प्लेऑफ मुकाबले न खेलने के फैसले पर नोएल ने कहा, 'इस तरह की परिस्थिती में भला कोई क्यों उस देश के खिलाफ फुटबॉल खेलेगा.'
हाल ही में UEFA ने सेंट पीटर्सबर्ग से चैंपियंस लीग के फाइनल की मेजबानी छीन ली है. 28 मई को UEFA चैंपियंस लीग का फाइनल सेंट पीटर्सबर्ग के गाजप्रोम एरिना में खेला जाना था. अब यह पेरिस के 'स्टेड दी फ्रांस' में आयोजित होगा.
इससे पहले पोलैंड और स्वीडन की फुटबॉल फेडरेशन ने रूस के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2022 के प्लेऑफ मुकाबले खेलने से इनकार कर दिया था. चेकगणराज्य की फुटबॉल टीम ने भी फीफा से रूस के बाहर मैच कराने जाने की मांग की थी. इसके अलावा फॉर्मूला वन रशियन ग्रां प्री और वर्ल्ड कप स्की इवेंट जैसे बड़े आयोजन भी अब रूस में नहीं होंगे. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भी सभी स्पोर्ट्स फेडरेशन से रूस या बेलारूस में आयोजित होने वाले सभी टूर्नामेंट को रद्द करने और किसी अन्य जगह पर इन्हें आयोजित करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें..