Tennis News: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. जोकोविच 'ऑस्ट्रेलियन ओपन' (Australian Open) टूर्नामेंट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे, जहां सरकार ने कोविड वैक्सीन ना लगवाने की वजह से उनका वीजा रद्द कर दिया. जोकोविच ने इसके पीछे चिकित्सा कारणों का हवाला दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई अथॉरिटी ने उनके सबूतों को पर्याप्त नहीं माना. इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया से लेकर सर्बिया तक राजनीति भी गरमाई हुई है. सर्बिया के राष्ट्रपति ने ऑस्ट्रेलिया की इस कार्रवाई को अपने खिलाड़ी के प्रति राजनीतिक साजिश बताया है. इसी बीच फ्रांस के खेल मंत्री ने जोकोविच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
क्या बोले फ्रांस के खेल मंत्री?
फ्रांस के खेल मंत्री रोक्सेन मारासिनेनु ने शुक्रवार को कहा कि टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच बिना कोविड-19 वैक्सीन के भी 'फ्रेंच ओपन' (French Open) में खेल सकते हैं. खेल मंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) के प्रमुख आयोजनों में प्रोटोकॉल का मतलब है कि बिना टीकाकरण वाला खिलाड़ी भी मई में शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में भाग ले सकता है.
मारासिनेनु ने फ्रांस के रेडियो को बताया, "जोकोविच टीकाकरण वाले लोगों की लिस्ट में शामिल नहीं है. लेकिन वह फिर भी रोलैंड गैरोस में प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होंगे." फ्रांस बिना टीकाकरण वाले लोगों को अपने क्षेत्र में आने से नहीं रोक रहा, लेकिन उसने महामारी को रोकने के लिए दूसरे देशों की तुलना में सख्त प्रतिबंध लागू किए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने जोकोविच का वीजा रद्द करने का फैसला लिया है. यह फैसला मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले मेडिकल छूट के आधार पर दिया गया था, जिससे ऑस्ट्रेलिया और सर्बिया के बीच एक राजनयिक संकट में बदलने की संभावना उत्पन्न हो गई है. इस मामले पर सर्बिया ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री पर राजनीति करने का गंभीर आरोप भी लगाया है. फिलहाल इस पर अदालती कार्रवाई चल रही है.
यह भी पढ़ेंः