एक्सप्लोरर
Advertisement
FIFA World Cup 2018 Highlights: तीसरी बार फाइनल में पहुंची फ्रांस, बेल्जियम को 1-0 से हराया
फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है.
21वें फीफा वर्ल्ड कप में आज फ्रांस ने बेल्जियम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फ्रांस के लिए दूसरे हॉफ की शुरुआत में सैमुअल ने गोल किया. 2006 के बाद यह पहला मौका है जब फ्रांस फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुआ है.
FRANCE Vs Belgium First Semi-Final Highlights
- फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.
- दूसरे हॉफ की शुरुआत में ही फ्रांस ने पहला गोल कर दिया है. सैमुअल उम्टीटी ने हेडर से शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी है.
A *huge* moment in Saint Petersburg. #FRABEL // #WorldCup pic.twitter.com/DFKdzXDgzX
— FIFA World Cup ???? (@FIFAWorldCup) July 10, 2018
- पहले हॉफ में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर दवाब बनाने की पूरी कोशिश की. दोनों टीमों को गोल करने के मौके भी मिले, पर कोई भी उसे भुना पाने में कामयाब नहीं हो पाया. पहले हॉफ में स्कोर FRA 0-0 BEL
- पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 20 मिनट में भी कोई गोल नहीं हो पाया है. बेल्जियम के पास फ्री कीक पर गोल करने का अच्छा मौका था, पर वह उसे भुना नहीं पाए.
- पहले 10 मिनट में कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई है. फ्रांस बेल्जियम पर मौके बनाने में तो कामयाब हुआ है लेकिन उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर पाया.
- पहले सेमीफाइनल में फ्रांस और बेल्जियम की टक्कर शुरू हो गई है. शुरुआत में ही दोनों टीमें अटैकिंग गेम खेलते हुए एक-दूसरे पर दवाब बनाने की कोशिश कर रही हैं.
We're under way!#FRABEL // #WorldCup pic.twitter.com/OLj4BeLazr
— FIFA World Cup ???? (@FIFAWorldCup) July 10, 2018
- फ्रांस और बेल्जियम ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है.
FORMATIONS // #FRABEL #WorldCup pic.twitter.com/SVGLuwzJDr
— FIFA World Cup ???? (@FIFAWorldCup) July 10, 2018
- इस विश्व कप में अभी तक बेल्जियम ने दमदार प्रदर्शन किया है और सभी मैचों में जीत दर्ज की है. ईडन हैजार्ड की कप्तानी में टीम ने विश्वकप का शानदार आगाज करते हुए पहले मुकाबले में पनामा को 3-0 से शिकस्त दी. अगले दो मैचों में भी बेल्जियम को कोई खास परेशानी नहीं हुई और ट्यूनिशिया को 5-2 और इंग्लैंड को 1-0 से हराकर टीम ने नॉकआउट दौर में प्रवेश किया.
#PAN ✅#TUN ✅#ENG ✅ #JPN ✅#BRA ✅#FRA ????
RT if you're backing @BelRedDevils tonight! #FRABEL // #WorldCup pic.twitter.com/jFxtdmLwLe — FIFA World Cup ???? (@FIFAWorldCup) July 10, 2018
फ्रांस और बेल्जियम दोनों ही इस वर्ल्ड कप में अब तक हार का स्वाद नहीं चखा है. वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही दोनों टीमों को खिताब का दावेदार माना जा रहा था. लेकिन आज के मैच के रिजल्ट से दोनों में से एक टीम की दावेदारी का अंत होना तय है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
शिवाजी सरकार
Opinion