21वें फीफा वर्ल्ड कप में आज फ्रांस ने बेल्जियम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फ्रांस के लिए दूसरे हॉफ की शुरुआत में सैमुअल ने गोल किया. 2006 के बाद यह पहला मौका है जब फ्रांस फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुआ है.

    FRANCE Vs Belgium First Semi-Final Highlights



  • फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.

  • दूसरे हॉफ की शुरुआत में ही फ्रांस ने पहला गोल कर दिया है. सैमुअल उम्टीटी ने हेडर से शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी है.







  • पहले हॉफ में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर दवाब बनाने की पूरी कोशिश की. दोनों टीमों को गोल करने के मौके भी मिले, पर कोई भी उसे भुना पाने में कामयाब नहीं हो पाया. पहले हॉफ में स्कोर FRA 0-0 BEL

  • पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 20 मिनट में भी कोई गोल नहीं हो पाया है. बेल्जियम के पास फ्री कीक पर गोल करने का अच्छा मौका था, पर वह उसे भुना नहीं पाए.

  • पहले 10 मिनट में कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई है. फ्रांस बेल्जियम पर मौके बनाने में तो कामयाब हुआ है लेकिन उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर पाया.

  • पहले सेमीफाइनल में फ्रांस और बेल्जियम की टक्कर शुरू हो गई है. शुरुआत में ही दोनों टीमें अटैकिंग गेम खेलते हुए एक-दूसरे पर दवाब बनाने की कोशिश कर रही हैं.





  • फ्रांस और बेल्जियम ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है.





  • इस विश्व कप में अभी तक बेल्जियम ने दमदार प्रदर्शन किया है और सभी मैचों में जीत दर्ज की है. ईडन हैजार्ड की कप्तानी में टीम ने विश्वकप का शानदार आगाज करते हुए पहले मुकाबले में पनामा को 3-0 से शिकस्त दी. अगले दो मैचों में भी बेल्जियम को कोई खास परेशानी नहीं हुई और ट्यूनिशिया को 5-2 और इंग्लैंड को 1-0 से हराकर टीम ने नॉकआउट दौर में प्रवेश किया.





फ्रांस और बेल्जियम दोनों ही इस वर्ल्ड कप में अब तक हार का स्वाद नहीं चखा है. वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही दोनों टीमों को खिताब का दावेदार माना जा रहा था. लेकिन आज के मैच के रिजल्ट से दोनों में से एक टीम की दावेदारी का अंत होना तय है.