एक्सप्लोरर
Advertisement
France Vs Croatia Final Highlights:फ्रांस दूसरी बार बना फुटबाल चैंपियन, क्रोएशिया को 4-2 से हराया
France Vs Croatia Final: फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है.
France Vs Croatia FIFA World Cup Final: फीफा वर्ल्ड कप में आज रात 8: 30 बजे से फ्रांस और क्रोएशिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है. वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते जहां फ्रांस को मजबूत दावेदार माना जा रहा है, वहीं क्रोएशिया की टीम भी सबको चौंकाते हुए पहली बार खिताब जीतने का दम रखती है. वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के सफर को देखकर बात करें तो आज का मुकाबला फ्रांस के अटैक और क्रोएशिया के डिफेंस के बीच होने की उम्मीद है.
France Vs Croatia FIFA Final Highlights
- फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है.
- क्रोएशिया ने अपना दूसरा गोल किया है. मैच में फ्रांस और क्रोएशिया का स्कोर 4-2 हो गया है.
- फ्रांस के लिए एम्बाप्पे ने मैच चौथा गोल कर दिया है. इस वर्ल्ड कप में भी एम्बाप्पे का यह चौथा गोल है.
- 59वें मिनट में फ्रांस ने अपना तीसरा गोल कर दिया है. अब फ्रांस की बढ़त 3-1 हो गई है. यहां से क्रोएशिया के लिए मैच में वापसी करना बेहद ही मुश्किल होगा.
- दूसरे हॉफ का खेल शुरू हो चुका है.
- पहले हॉफ का खेल खत्म होने पर फ्रांस ने 2-1 से बढ़त बना ली है.
- क्रोएशिया प्लेयर की गलती की वजह से फ्रांस को पेनल्टी मिल गई है. फ्रांस ने इस पेनल्टी का फायदा उठाने में कोई गलती ने की और एक बार फिर बढ़त हासिल कर ली.
- 28वें मिनट में क्रोएशिया ने गोल करके बराबरी कर ली है.
- क्रोएशिया के ऑन गोल ने फ्रांस को महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी है. यह इस वर्ल्ड कप का 12वां ऑन गोल था, जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है. इससे पहले किसी भी वर्ल्ड कप में 6 ऑन गोल हुए हैं.
- पहले हॉफ में 10 मिनट का खेल पूरा हो चुका है. शुरुआत में ही दोनों टीमें अपने पास बॉल रखकर खेलने की कोशिश कर रही हैं.
- फाइनल मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का जश्न हुआ. इस सेरेमनी में कई पॉपुलर गायकों ने गाना गाया.
What a show!
Thank you @NickyJamPR, @strefie and Will Smith! #WorldCupFinal pic.twitter.com/fbjMqdkdyW — FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) July 15, 2018
- फ्रांस और क्रोएशिया ने फाइनल मुकाबले के लिए अपनी टीमों का एलान कर दिया है. फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कोई बदलाव नहीं किया है.
The team news is in...
Here are your Starting XIs, #FRA and #CRO fans! #FRACRO // #WorldCupFinal pic.twitter.com/f5v1NuaCtJ — FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) July 15, 2018
- फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमें मैदान में पहुंच चुकी हैं. इस मुकाबले को FIFA TV पर भी देखा जा सकता है.
वर्ल्ड कप में फ्रांस ने हर डिपॉर्टमेंट में शानदार खेल खेला है. फ्रांस के खिलाफ गोल करना भी क्रोएशिया के लिए बड़ी चुनौती होगी. अगर क्रोएशिया ऐसा करने में कामयाब होता है तो वह एक बड़ा उलटफेर कर सकता है.The teams are here!
Where are you watching the big game? ???? TV listings ???? https://t.co/xliHcxWvEO #FRACRO // #WorldCupFinal — FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) July 15, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion