FIFA WC 2022 Semifinal: फाइनल में जगह बनाने के लिए फ्रांस से भिड़ेगी मोरोक्को, जानिए दोनों के हेड टू हेड से लेकर कई बड़े आंकड़े
FIFA WC 2022 Semifinal: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में चार सेमीफाइनलिस्ट सामने आ चुकी हैं. विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस और मोरोक्को के बीच खेला जाएगा. आइए जानते हैं दोनों के बीच के कुछ खास आंकड़े.
FIFA WC 2022 Semifinal: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) आखिरी चरण में पहुंच चुका है. फीफा को इस बार के चार सेमीफाइनलिस्ट मिल चुके हैं. इसमें अर्जेंटीना, फ्रांस, क्रोएशिया और मोरोक्को शामिल हैं. मोरोक्को विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकन और अरब देश बन गया है. मोरोक्को ने क्वार्टफाइनल में फीफा की 8वें नबंर की टीम पुर्तगाल को हराकर सभी को हैरान कर दिया था. अब मोरोक्को फाइनल में जगह बनाने के लिए 15 दिसंबर गुरुवार को डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस से भिड़ेगी. आइए जानते हैं अब तक दोनों टीमों के बीच के कई बड़े आंकड़े.
फ्रांस बनाम मोरोक्को हेड टू हेड
अब तक फ्रांस और मोरोक्को कुल पांच बार अंतर्राष्ट्रीय मित्रता पर आमने-सामने आ चुके हैं. लेकिन दोनों के बीच वर्ल्ड कप में यह पहला मुकाबला होगा. दोनों के बीच अब तक इन पांच मैचों में फ्रांस ने 3 और मोरोक्को ने एक जीत हासिल की है. वहीं दोनों के बीच एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है.
सभी मैचों कैसे रहा स्कोर
• दोनों टीम के बीच पहला मैच 1988 में खेला गया था. इस मैच में फ्रांस ने 2-1 से जीत हासिल की थी. हालांकि, गैर मान्यता प्राप्त मैचों में दोनों टीमें 1960 के दशक में कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं.
• इसके बाद दोनों के बीच दूसरा मैच 1998 में खेला गया. इस मैच में मोरोक्को ने पेनाल्टी शूटआउट में 2-0 से जीत दर्ज की थी.
• दोनों के बीच तीसर मैच 1999 में खेला गया था. इस मैच में फ्रांस ने 1-0 से जीत हासिल की थी.
• दोनों के बीच चौथा मैच 2000 में खेला गया था. इस मैच में फ्रांस ने मोरोक्को के उपर 5-1 से बड़ी जीत दर्ज की थी.
• दोनों के बीच आखिरी मैच 2007 में खेला गया था. इस यह 2-2 से ड्रॉ हो गया था.
फीफा में अब तक ऐसा रहा दोनों का प्रदर्शन
मोरोक्को ने इस विश्व के ग्रुप स्टेज में बेल्जियम और कनाडा को हराया. इसके बाद राउंड ऑफ-16 में उन्होंने स्पेन को मात दी और क्वार्टरफाइनल में पुर्तगाल को हराकर इतिहास रच दिया.
वहीं फ्रांस ने ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क को शिक्सत दी और ट्यूनीशिया के खिलाफ हार का सामना किया. फिर टीम ने राउंड ऑफ-16 में पोलैंड को हराया और क्वार्टरफाइनल में इंग्लैंड को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
ये भी पढ़ें...