कोरोना वायरस के कहर के बीच फ्रेंच ओपन का आयोजन हो रहा है. मौजूदा विजेता स्पेन के राफेल नडाल फ्रेंच ओपन में शानदार लय में नज़र आ रहे हैं. राफेल नडाल ने बुधवार को ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष सिंगल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बना ली है. नडाल को पहले दो राउंड में किसी खास चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा है.


नडाल ने दूसरे दौर के मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और अपने विरोधी को टिकने का कोई मौका नहीं दिया. नडाल ने अपने दूसरे मुकाबले में अमेरिका के मैकेंजी मैक्डोनाल्ड को सीधे सेटों में 6-1, 6-0, 6-3 से हरा दिया. अगले दौर में उनका सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा.


नडाल ने हालांकि माना है कि उन्हें तीसरे राउंड में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. नडाल ने कहा, "मेरा लक्ष्य अच्छे से अच्छा खेलना है. मैं काफी खुश हूं और मेरा अगला मैच भी काफी मुश्किल है."


थीम अगले दौर में


स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका ने भी तीसरे दौर में जगह बनाई. वावरिंका ने बेल्जियम के डी कोएपफेर को 6-3 6-2, 3-6, 6-1 से हरा दिया.


आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने भी दूसरे दौर का मुकाबला जीतने में सफल रहे. उन्होंने अमेरिकाक के जे. सोक को सीधे सेटों में 6-1, 6-3, 7-6 (8-6) से मात दी.


अजारेंका उलटफेर का शिकार


अमेरिका ओपन की उपविजेता बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. 10वीं सीड अजारेंका को महिला सिंगल वर्ग के दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-161 और स्लोवाकिया की एना कैरोलिना श्मिएलोवा के हाथों सीधे सेटों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. एना ने अजारेंका को 6-2, 6-2 से मात दी.


IPL 2020: संजू सैमसन ने पकड़ा कमाल का कैच, लेकिन सचिन बोले- इस दर्द को सिर्फ मैं समझ सकता हूं