French Open 2021: 22 साल के सितसिपास ने रचा इतिहास, ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले पहले ग्रीक खिलाड़ी बने
22 साल के सितसिपास अब ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले पहले ग्रीक खिलाड़ी बन गए हैं. सितसिपास के करियर का यह पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल होगा.
22 साल के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास (Stefanos Tsitsipas) ने आज फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर इतिहास रच दिया है. सितसिपास अब ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले पहले ग्रीक खिलाड़ी बन गए हैं. सितसिपास के करियर का यह पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल होगा. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में ज्वेरेव को 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से हराया.
दुनिया के पांचवें नंबर के पुरुष टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम इवेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं. सितसिपास ने आज पुरुष एकल सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव को हराते हुए यह उपलब्धि हासिल की. सितसिपास ने दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव को तीन घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से हराया.
अब रविवार को होने वाले फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के रफाल नडाल के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से सितसिपास का सामना होगा.
💥 PREMIÈRE FINALE EN GRAND CHELEM 💥
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 11, 2021
Battu en 2020 en demi-finales, @steftsitsipas 🇬🇷 jouera le titre dimanche après sa victoire sur Zverev 🇩🇪 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3.#RolandGarros pic.twitter.com/997zqMMbOV
नडाल के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने सितसिपास
22 साल के स्टेफानोस सितसिपास अब फ्रेंच ओपन सिंगल पुरष के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा 22 साल 305 दिन की उम्र में किया है. वहीं इससे पहले राफेल नडाल साल 2008 में महज़ 22 साल पांच दिन की उम्र में फ्रेंच ओपन सिंगल पुरष के फाइनल में पहुंचे थे.
Stefanos Tsitsipas (22 years, 305 days) is the youngest Roland Garros men's singles finalist since Rafael Nadal (2008; 22 years, 5 days).#RolandGarros pic.twitter.com/yqI0QUw7Sl
— ATP Tour (@atptour) June 11, 2021