French Open 2021: नाओमी ओसाका पर इस कारण लगा भारी जुर्माना, साथ ही मिली कठोर सजा की चेतावनी
ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों के नियमों के मुताबिक, मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में अगर कोई खिलाड़ी मीडिया से बात करने से मना करता है तो उन पर 20000 अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
![French Open 2021: नाओमी ओसाका पर इस कारण लगा भारी जुर्माना, साथ ही मिली कठोर सजा की चेतावनी French Open 2021: Japanese star Naomi Osaka fined for boycotting media at French Open French Open 2021: नाओमी ओसाका पर इस कारण लगा भारी जुर्माना, साथ ही मिली कठोर सजा की चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/31/5fc1340ac0d9f4f3094429ce27a0a061_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पेरिस: विश्व की नंबर-2 महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका पर फ्रेंच ओपन के पहले राउंड में जीत दर्ज करने के बाद मीडिया से बात न करने पर 15,000 डालर का जुर्माना लगाया गया है और आगे से ऐसा करने पर कठोर सजा की चेतावनी भी दी गई है.
ओसाका ने शानदार शुरूआत करते हुए रोमानिया की पैट्रिसिया मारिया टिग को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली. चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ओसाका ने एक घंटे 47 मिनट तक चले मुकाबले में 63वें रैंकिंग की पैट्रिसिया को 6-4, 7-6(4) से हराया.
यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन की गत विजेता ओसाका 2019 के बाद इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं. पिछले साल चोट के कारण वह फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं ले सकीं थी. ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों के नियमों के मुताबिक, मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में अगर कोई खिलाड़ी मीडिया से बात करने से मना करता है तो उन पर 20000 अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
चार ग्रैंड स्लैम आयोजनकर्ताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा, "23 वर्षीय ओसाका को काफी जुर्माना और भविष्य के ग्रैंड स्लैम में निलंबन का सामना करना पड़ता है. ग्रैंड स्लैम नियमों का एक मुख्य तत्व मीडिया के साथ जुड़ने की खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है, चाहे उनके मैच का परिणाम कुछ भी हो. यह एक जिम्मेदारी है, जो खिलाड़ी, खेल और प्रशंसकों के लिए लेते हैं."
ओसाका ने इसका जवाब देते हुए टिवटर पर लिखा, " गुस्सा आने की वजह समझ की कमी है. जब कोई परिवर्तन हो तो वह लोगों को असहज करता है." ओसाका ने बुधवार को एक बयान जारी कहा था कि फ्रेंच ओपन के दौरान वह मीडिया से बात नहीं करेंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)