French Open 2021: नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, फाइनल में सितसिपास को हराकर जीता 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब
पेरिस में खेले गए इस फाइनल में नोवाक जोकोविच ने ग्रीक के स्टेफानोस सितसिपास को 6-7(6), 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हरा दिया. इसके साथ ही जोकोविच ने अपने करियर का 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया.
दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले में ग्रीक के युवा खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को हरा दिया. पेरिस में खेले गए इस फाइनल में उन्होंने सितसिपास को 6-7(6), 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हरा दिया. इसके साथ ही जोकोविच ने अपने करियर का 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया.
जोकोविच ने फिलिप कार्टर सेंटर कोर्ट पर चार घंटे से भी अधिक समय तक चले कड़े मुकाबले में सितसिपास को 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर दूसरी बार यह ताज अपने नाम किया.
सितसिपास ने जोकोविच को कड़ी टक्कर दी और पहले दो सेट 7-6, 6-2 से अपने नाम किए. इस वक्त ऐसा लग रहा था कि सर्बियाई खिलाड़ी यह मुकाबला हार जाएंगे, लेकिन विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ने जोरदार तरीके से वापसी की और अगले तीन सेट अपने नाम कर फ्रेंच ओपन जीत लिया.
2️⃣e couronne à Paris 👑👑@djokernole soulève la Coupe des Mousquetaires pour la 2e fois. Mené 2 sets à 0, il remporte les 3 suivants 6-7(6), 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 face à Stefanos Tsitsipas. #RolandGarros pic.twitter.com/1ZXX8hvXzy
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 13, 2021